‘मेक इन इंडिया’ अभियान से लोगों की सोच बदलेगी: सीतारमन
मंगलूरु: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का उद्देश्य लोगों की सोच में बदलाव लाना है ताकि उनकी उद्यमी संभावनाओं का दोहन किया जा सके. वे कल शाम यहां संघ निकेतन में मंगलूरु इनीशिएटिव फोर नेशनलिस्ट डायलाग (माइंड) द्वारा आयोजित ‘भारत के भविष्य […]
मंगलूरु: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का उद्देश्य लोगों की सोच में बदलाव लाना है ताकि उनकी उद्यमी संभावनाओं का दोहन किया जा सके. वे कल शाम यहां संघ निकेतन में मंगलूरु इनीशिएटिव फोर नेशनलिस्ट डायलाग (माइंड) द्वारा आयोजित ‘भारत के भविष्य के लिए वाणिज्य नीति’ विषय पर व्याख्यान दे रही थीं.
उन्होंने कहा, ‘यह अभियान तभी सफल होगा जब केंद्र व राज्य सरकारों के बीच प्रभावी तालमेल हो.’उन्होंने कहा कि देश की वृद्धि दर में सुधार के लिए राज्य सरकारें तथा कारपोरेट क्षेत्र महत्वपूर्ण भागीदार हैं.
उन्होंने कहा कि योजना आयोग के पुनर्गठन तथा नीति आयोग के गठन के तथ्यों के अध्ययन किए बिना ही आलोचना हो रही है. उन्होंने कहा,‘नये बदलावों के साथ राज्य सरकारों को दयनीय मुद्रा अपनाने की कोई जरुरत नहीं है और वे विकास के लिए स्वतंत्र कदम उठा सकती हैं.