26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को जल्द लाया जाएगा भारत, अमेरिका सौंपने को तैयार

26/11 Mumbai Terror Attack Accused Tahawwur Rana: अदालत ने राणा की याचिका खारिज की, जिसमें उसने मुंबई हमलों में अपनी संलिप्तता के चलते भारत को प्रत्यर्पित किए जाने का विरोध किया था.

By Aman Kumar Pandey | January 1, 2025 8:50 PM

26/11 Mumbai Terror Attack Accused Tahawwur Rana:  26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल पाकिस्तान मूल के कनाडाई व्यापारी तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सकती है. राणा के प्रत्यर्पण के लिए दोनों देशों के बीच राजनयिक बातचीत चल रही है. अमेरिकी अदालत ने अगस्त 2024 में निर्णय दिया था कि राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच बातचीत तेज हो गई है.

अदालत ने राणा की याचिका खारिज की, जिसमें उसने मुंबई हमलों में अपनी संलिप्तता के चलते भारत को प्रत्यर्पित किए जाने का विरोध किया था. अदालत ने माना कि भारत ने उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत प्रस्तुत किए हैं, जिससे यह साबित होता है कि प्रत्यर्पण आदेश सही था.

इसे भी पढ़ें: क्या यमन में मौत की सजा पाने वाली नर्स निमिषा प्रिया की जान बचाई जा सकेगी?

राणा का नाम मुंबई पुलिस की चार्जशीट में आया था, जिसमें उसे पाकिस्तान की ISI और लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य के रूप में आरोपित किया गया. चार्जशीट में यह भी कहा गया कि राणा ने हमलों के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली की मदद की, जिसने हमलों के लिए मुंबई में स्थलों की जाँच की थी.

अदालत ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि में Non-Bis in Idem का अपवाद है, जो तब लागू होता है जब आरोपी को पहले ही उसी अपराध के लिए दोषी ठहराया या बरी किया गया हो. हालांकि, अदालत ने यह स्पष्ट किया कि राणा के खिलाफ भारत में आरोप और अमेरिका में चल रहे मामलों में अंतर है, इसलिए यह अपवाद लागू नहीं होता.

मुंबई हमलों के एक साल बाद, एफबीआई ने शिकागो में राणा को गिरफ्तार किया था. राणा और डेविड कोलमेन हेडली ने मिलकर हमलों के लिए मुंबई में जगहों की जाँच की थी और पाकिस्तान के आतंकवादियों को हमला करने का खाका तैयार किया था.

इसे भी पढ़ें: रेलवे ने 19 ट्रेनों का समय बदला, प्रयाग स्टेशन पर 20 नई ट्रेनों का ठहराव तय

Next Article

Exit mobile version