Loading election data...

Delhi violence : हिंसा भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू पर एक लाख का ईनाम घोषित

Delhi violence : गणतंत्र दिवस (Republic day) के दिन दिल्ली (Delhi) में हुई हिंसा (violence) को भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) सहित कुल आठ लोगों की सूचना देने वालों के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ईनाम (reward) की घोषणा की है. दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की सूचना देने वालों को एक-एक लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2021 1:35 PM

Delhi violence : गणतंत्र दिवस (Republic day) के दिन दिल्ली (Delhi) में हुई हिंसा (violence) को भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) सहित कुल आठ लोगों की सूचना देने वालों के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ईनाम (reward) की घोषणा की है. दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की सूचना देने वालों को एक-एक लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की है.

दिल्ली पुलिस ने इनके अलावा जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये ईनाम दिये जाने की घोषणा की है.

गौरतलब है कि दीप सिद्धू घटना के दिन से फरार हैं, लेकिन अबतक उसने कई बार फेसबुक लाइव करके अपना पक्ष रखा है और कहा है कि मैंने हिंसा भड़काने की कोशिश नहीं की और ना ही तिरंगे का अपमान किया है.

26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हिंसा भड़क गयी थी. किसान आंदोलन में शामिल कई लोगों ने राजधानी में तोड़फोड़ किया था और लालकिला में भी काफी उत्पात मचाया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को इस मामले की जांच सौंपी गई है.

Also Read: कौन हैं रिहाना जिन्‍होंने भारत के किसान आंदोलन में अपनी नाक घुसाई, कंगना रनौत ने कहा बेवकूफ है वो…

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version