Indian Railways, IRCTC News : भारतीय रेलवे(Indian Railway) ने गुरूवार को कहा है कि उसने 1 मई से 171 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया है और देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 1.70 लाख प्रवासियों को कोरोनोवायरस-प्रेरित लॉकडाउन के कारण घर भेज दिया है.हालांकि 22 ऐसी ट्रेनें पहले ही गुरुवार को रवाना हो चुकी हैं, 26 और ट्रेनें आज रात तक चलने वाली हैं, जिसमें नई दिल्ली से मध्यप्रदेश में 1,200 प्रवासी श्रमिकों को ले जाने वाली पहली ट्रेन भी शामिल है.रेलवे ने बताया की उसमे बुधवार को 26 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं.
रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, हम दिन के अंत तक कुछ और ट्रेनें चलाने की योजना बना रहे हैं.प्रत्येक विशेष ट्रेन में 24 कोच हैं, जिनमें से प्रत्येक में 72 सीटें हैं.लेकिन राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर एक कोच में केवल 54 लोगों को ही किसी यात्री को मिडिल बर्थ आवंटित न करके सामाजिक सुरक्षा मानदंडों को बनाए रखने की अनुमति देता है.
जबकि रेलवे ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि इन सेवाओं पर अब तक कितना खर्च किया गया है, जिसके लिए सरकार ने कहा कि लागत 85:15 के अनुपात में राज्यों के साथ साझा की गई है, अधिकारियों ने संकेत दिया कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने लगभग 80 लाख रुपये खर्च किए हैं.
सेवाओं की शुरुआत के बाद से, गुजरात शीर्ष मूल स्टेशनों में से एक रहा, इसके बाद केरल था.प्राप्त करने वाले राज्यों में, बिहार और उत्तर प्रदेश शीर्ष राज्य बने रहे.इससे पहले, रेलवे ने इन सेवाओं के लिए विपक्षी दलों से शुल्क वसूला.अपने दिशानिर्देशों में, रेलवे ने कहा है कि ट्रेनें केवल तभी चलेंगी जब उनके पास 90 प्रतिशत व्यस्तता हो और सभी राज्य टिकट किराया एकत्र करें.