नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने 15 वर्षों बाद दिल्ली की सत्ता में लौटने का लक्ष्य पाने के मद्देनजर आज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे शीला दीक्षित सरकार के कुशासन के खिलाफ लोगों के गुस्से को भाजपा के लिए मतों में तबदील करने की दिशा में काम करें.
सुषमा ने पश्चिमी दिल्ली के नारायणा विहार में पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा में कहा, दिल्ली निवासी शहर में कांग्रेस के 15 साल के कुशासन से थक चुके हैं और निकट भविष्य में बदलाव होगा. भाजपा कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि यह बदलाव लोगों का गुस्सा प्रभावशाली तरीके से पार्टी के मतों में बदलकर लाया जाए.
उन्होंने कहा, चुनाव प्रबंधन का मतलब केवल नारे लगाना नहीं है. यह जरुरी है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्र की जिम्मेदारी ले.सुषमा ने कहा कि मतदान केंद्र के स्तर के पार्टी कार्यकर्ता ही सरकार बनाते हैं, पार्टी को जीत दिलाते हैं और पार्टी का आधार होते है तथा भाजपा की जीत जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं के हाथ में है.
इस बीच भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख विजय गोयल ने पार्टी के विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने पर भरोसा जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है.