रायगढ़ के महापौर के चुनाव में जीतीं किन्नर
रायगढ: छत्तीसगढ के रायगढ जिले में एक किन्नर ने इतिहास रचते हुए महापौर के चुनाव में जीत हासिल की है.निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मधु किन्नर ने रायगढ नगर निगम के महापौर का चुनाव 4,537 मतों के अंतर से जीता. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार महावीर गुरुजी को मात दी. मधु (35) दलित समुदाय से ताल्लुक रखती […]
रायगढ: छत्तीसगढ के रायगढ जिले में एक किन्नर ने इतिहास रचते हुए महापौर के चुनाव में जीत हासिल की है.निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मधु किन्नर ने रायगढ नगर निगम के महापौर का चुनाव 4,537 मतों के अंतर से जीता. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार महावीर गुरुजी को मात दी. मधु (35) दलित समुदाय से ताल्लुक रखती हैं और राज्य में पहली ऐसी किन्नर हैं जिन्होंने महापौर का चुनाव जीता है.
चुनाव के जीतने के बाद मधु ने कहा, ‘‘लोगों ने मुझमें विश्वास जताया है. मैं इस जीत को अपने लिए लोगों के प्यार और आशीर्वाद के तौर पर देखती हूं. मैं उनके सपनों को पूरा करने के लिए पूरा प्रयास करुंगी.’’ आठवीं कक्षा तक पढाई करने वाली मधु का वास्तविक नाम नरेश चौहान है. वह रेलगाडियों में गाकर और नाचकर पैसे एकत्र करती थीं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चुनाव प्रचार में अपनी कमाई से 60,000-70,000 रुपये खर्च किए. लोगों के समर्थन की वजह से मैं चुनाव में कूदी और उनके समर्थन की बदौलत ही विजयी हुई.’’ मधु की जीत पर कांग्रेस ने कहा, ‘‘यह मधु की जीत नहीं, भाजपा की हार है.’’