नयी दिल्ली : भारत के खिलाफ आतंकी हमलों को अंजाम देने वाला वांछित हाफिज सईद ने भारत-पाक सीमा के नजदीक घुसपैठ करने के फिराक में बैठे आतंकियों से मुलाकात की. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार उसने आतंकियों को भारत में घुसकर हमलों को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया.
मुंबई हमलों में वांछित आतंकी हाफिज सईद भारत में बड़ा हमला करने के फिराक में है जिसमें उसे कामयाबी नहीं मिल पा रही है. इसके लिए पाकिस्तानी सेना और आइएसआइ का उसे साथ मिल रहा है.
बताया जा रहा है कि उसने शनिवार को पीओके में उन इलाकों का दौरा किया, जहां आतंकियों की फौज पाक सेना के सहयोग से भारत में घुसपैठ के लिए तैयार बैठी है. उसने सुकमाल पोस्ट जाकर हालात की जानकारी ली है.
भारतीय खुफिया एजेंसियों को प्राप्त जानकारी के अनुसार वह लगातार इस इलाके से भारत विरोधी अभियान को चलाता रहता है. पिछले दिनों ही पाकिस्तान की ओर से जमकर फायरिंग की गयी जिसका जवाब भारतीय जवानों ने भी दिया. आतंकियों को घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना भी मदद करती है. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की जाती है जिसका फायदा आतंकी उठाते हैं और भारत में घुसपैठ करते हैं.
हाफिज ने अपना इरादा साफ तौर पर जाहिर किया कि हर हाल में भारत में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देना है. इसके लिए कई फिदायीन दस्ते तैयार किए गए हैं. इसके लिए उसने गोताखोर आतंकियों को भी तैयार किये हैं जो कुछ समय तक पानी के अंदर भी रह सकते हैं. वह इन्हें जल के जरीये भारत में प्रवेश कराने के फिराक में हैं.
भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हाफिज की हर हरकत पर नजर रखी हुई है. उल्लेखनीय है कि हाल में ही पेशावर के एक स्कूल पर आतंकियों ने हमला किया था जिसके बाद हाफिज ने भारत के खिलाफ जहर उगला और इस हमले का जिम्मेदार भारत को ठहराया. हाफिज ने हमले का बदला लेने की भी बात कही.