नयी दिल्ली : कांग्रेस में नयी जान फूंकने का खाका मार्च तक तैयार हो सकता है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों से पार्टी को पटरी पर लाने एवं कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा का संचार करने के लिए जमीनी कार्यकर्ताओं के विचार जानने को कहा है.
सूत्रों ने बताया कि 24 दिसंबर को राहुल गांधी की ओर से पार्टी महासचिवों को जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं से विचार लेने के निर्देश दिये जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश प्रमुखों को औपचारिक रूप से पत्र लिख कर उन्हें फरवरी के अंत तक विचार जानने के बाद रिपोर्ट पेश करने को कहा. एआइसीसी की बैठक मार्च में होने की संभावना है, जिसमें इन सुझावों पर विचार किया जायेगा. इन्हें एक पुस्तिका की शक्ल दी जायेगी.
दिल्ली में प्रचार की कमान शत्रुघ्न, हेमा, स्मृति ईरानी और विनोद को
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी मजबूत करने के लिए भाजपा ने सांसद हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना, स्मृति ईरानी जैसे नेताओं को प्रचार में लगाने का निश्चय किया है. एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी ने अब तक चुनाव प्रचार के लिए 18 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का नाम भी शामिल है.
‘जनता परिवार’ पर कटाक्ष परिवार हो रहे हैं एक, जनता नहीं
जनता परिवार के एकजुट होने की कवायद पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘इनका (सपा, राजद, जदयू आदि) केवल परिवार बचा है, इनका परिवार इकट्ठा हो रहा है. जनता तो इनके साथ नहीं है. अब वे (नीतीश कुमार एवं अन्य) भाजपा को रोकने का दावा कर रहे हैं. लेकिन वे किन उपलब्धियों के साथ जनता के पास जायेंगे?
पार्टी के विचारणीय विषय
जमीनी स्तर पर पार्टी को कैसे मजबूत किया जा सकता है
संगठनात्मक ढांचे में किस तरह के बदलाव की जरूरत है
कांग्रेस की विचारधारा को कार्यकर्ता लोगों तक कैसे पहुंचायें