छत्तीसगढ नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन

रायपुर : पिछले साल लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना कर चुकी कांग्रेस ने छत्तीसगढ नगर निकाय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 10 नगरपालिका सीटों में से चार पर कब्जा जमा लिया है जबकि भाजपा छह सीटों से घटकर चार पर आ गई है. बाकी बची दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 4:45 AM

रायपुर : पिछले साल लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना कर चुकी कांग्रेस ने छत्तीसगढ नगर निकाय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 10 नगरपालिका सीटों में से चार पर कब्जा जमा लिया है जबकि भाजपा छह सीटों से घटकर चार पर आ गई है.

बाकी बची दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती है जिसमें एक किन्नर है. एक चुनाव अधिकारी ने बताया, ‘‘कांग्रेस ने रायपुर, अंबिकापुर, कोरबा और जगदलपुर में नगर निगम चुनाव जीते जबकि भाजपा ने बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और नवगठित धमतरी नगर निकायों में जीत हासिल की.’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘चिरमिरी और रायगढ नाम के दो अन्य नगर निगम निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीते.’’साल 2009 में हुए नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने छह जबकि कांग्रेस ने तीन सीटें जीती थी.

Next Article

Exit mobile version