ऑनर किलिंग : होशियारपुर में प्रेम विवाह करने वाले जोड़े को मिली मौत की सजा
चंडीगढ़ : पंजाब के होशियारपुर में ऑनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. चंडीगढ़ से 125 किलोमीटर दूर इस गांव में एक प्रेमी जोड़ेको प्यार करने की भयानक सजा मिली है. हाईर्कोटकेनिर्देश के बावजूद पुलिस की अनसुनीकीवजह से उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी. दरअसल 24 वर्षीय संदीप और 22 वर्षीया […]
चंडीगढ़ : पंजाब के होशियारपुर में ऑनर किलिंग का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. चंडीगढ़ से 125 किलोमीटर दूर इस गांव में एक प्रेमी जोड़ेको प्यार करने की भयानक सजा मिली है. हाईर्कोटकेनिर्देश के बावजूद पुलिस की अनसुनीकीवजह से उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी.
दरअसल 24 वर्षीय संदीप और 22 वर्षीया खुशबू ने अपनी परिवार वालो की मर्जी के खिलाफ तीन माह पहले प्रेम विवाह कर लिया था. इस बात से नाराज लड़की के घर वालों के डर से दोनों शादी के बाद अपना गांव छोड़ कर अपने रिश्तेदार के घर शहर रहने चले गए थे. वहां कुछ माह रहने के बाद दोनों 1 जनवरी को वापस अपने गांव होशियापुर आ गए. आने के बाद से संदीप को जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी. संदीप ने दोनों की सुरक्षा के लिए पंजाब और हरियाण हाईकोर्ट से अपील की थी. हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को दोनों को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश भी दे दिया था.
लेकिन पुलिस ने हाईकोर्ट की बात नहीं मानी और दोनों को खाली हाथ ही वापस भेज दिया. हालांकि गांव पहुंचने के बाद ही उन्हें जान से मार देने की धमकी मिलने लगी थी. रविवार के दिन जब दोनों अपने घर में थे उसी वक्त कुछ नकाबपोश लोगों ने जबरदस्ती घर में घुसकर सबसे पहले खुशबू पर वार कर दिया फिर संदीप पर भी तलवार से हमला कर दिया. संदीप की मौके पर ही मौत गयी वहीं खुशबू ने अस्पताल जाने के क्रम में ही दम तोड़ दिया.
इसमे संदीप के पिता को भी गंभीर रूप से चोट आयी है. वह अस्पताल में भर्ती हैं. संदीप के घर वालों ने सीधा इस घटना का दोषी लड़की के परिवारवालों को ठहराया है. और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है. फिलहाल पंजाब पुलिस मामले की छानबीन ‘ऑनर किलिंग’ मानकर कर रही है.