अमरनाथ यात्रा दूसरे दिन भी स्थगित

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में कई स्थानों और रामवन जिले में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्फ्यू के कारण आज दूसरे दिन भी अमरनाथ यात्रा स्थगित रही. गूल इलाके में गोलीबारी की घटना से उत्पन्न स्थिति के कारण कर्फ्यू लगाया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जम्मू स्थित आधार शिविर से कश्मीर के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 11:33 AM

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में कई स्थानों और रामवन जिले में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्फ्यू के कारण आज दूसरे दिन भी अमरनाथ यात्रा स्थगित रही. गूल इलाके में गोलीबारी की घटना से उत्पन्न स्थिति के कारण कर्फ्यू लगाया गया है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जम्मू स्थित आधार शिविर से कश्मीर के लिए तीर्थ यात्रियों के नये जत्थे को अनुमति नहीं दी गयी.एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कल रात कहा था कि यात्रा स्थगित करने का निर्णय ऐहतियात के तौर पर लिया गया है.

प्रवक्ता ने कहा, वर्तमान स्थिति और राज्य के कई हिस्सों में रोक के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित रहेगी. दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ की गुफा में 2.5 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किये.

गौरतलब है कि कल रामवन जिले में बीएसएफ शिविर को घेर रही भीड़ को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी. भीड़ क्षेत्र के इमाम से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किये जाने के विरोध में एकत्र हुई थी.

Next Article

Exit mobile version