भाजपा नेता की हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करे तमिलनाडु सरकार: स्वामी
कोयंबटूर : जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज कहा कि विभिन्न हिंदू संगठनों के नेताओं की हाल में हुई हत्या के मामले की जांच के लिए तमिलनाडु सरकार को तत्काल एक विशेष जांच दल(एसआईटी)गठित करनी चाहिए.सलेम में कल रात हुई भाजपा की तमिलनाडु ईकाई के महासचिव वी रमेश की हत्या को लेकर पूछे […]
कोयंबटूर : जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आज कहा कि विभिन्न हिंदू संगठनों के नेताओं की हाल में हुई हत्या के मामले की जांच के लिए तमिलनाडु सरकार को तत्काल एक विशेष जांच दल(एसआईटी)गठित करनी चाहिए.सलेम में कल रात हुई भाजपा की तमिलनाडु ईकाई के महासचिव वी रमेश की हत्या को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में स्वामी ने कहा,
राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले लोगों की बदमाशों द्वारा हत्या किए जाने का यह मामला बेहद गंभीर और पूर्व नियोजित प्रतीत होता है.उन्होंने कहा,तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता अगर राज्य में विधि व्यवस्था बनाए रखना चाहती हैं तो उन्हें एसआईटी द्वारा इन हत्याओं की जांच करानी चाहिए.
गौरतलब है कि रमेश उर्फ ऑडिटर रमेश भाजपा की तमिलनाडु इकाई के महासचिव थे. कल रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने 52 वर्षीय नेता के घर के पास ही तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें मार डाला था.भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष पोन राधाकृष्णन ने कहा कि रमेश पार्टी के चौथे राज्य स्तरीय नेता थे, जिनकी बीते एक वर्ष में हत्या कर दी गई.