तमिलनाडु भाजपा ने की न्यायिक जांच की मांग, प्रदेश बंद का आह्वान

सलेम : भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने आज मांग की कि उसके महासचिव की हत्या के मामले में राज्य सरकार न्यायिक जांच कराए. इसने 22 जुलाई को राज्य बंद का आह्वान किया. दूसरी ओर, हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस की विशेष टीमें बना दी गई हैं.चार सदस्यीय एक गिरोह ने भाजपा की प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 4:40 PM

सलेम : भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने आज मांग की कि उसके महासचिव की हत्या के मामले में राज्य सरकार न्यायिक जांच कराए. इसने 22 जुलाई को राज्य बंद का आह्वान किया. दूसरी ओर, हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस की विशेष टीमें बना दी गई हैं.चार सदस्यीय एक गिरोह ने भाजपा की प्रदेश इकाई के महासचिव वी. रमेश( 52 )की सलेम में बीती रात उस समय हत्या कर दी थी जब वह पार्टी कार्यालय से घर लौट रहे थे. इस घटना के चलते पथराव की छिटपुट घ्टनाएं हुईं.

अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर आज सलेम में स्कूलों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया.भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पोन राधाकृष्णन ने कहा, हम चाहते हैं कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाए. हम मद्रास उच्च न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से घटना की विस्तृत जांच चाहते हैं. उन्होंने कहा, हम विस्तृत जांच चाहते हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होराधाकृष्णन ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार उनकी पार्टी के नेताओं को सुरक्षा मुहैया नहीं करा रही है.

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में राज्य स्तर के तीन नेताओं..अरुण रेड्डी, पी. मुरुगन और वेल्लियान की हत्या की जा चुकी है और दोषी अब भी फरार हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि यहां तक कि पुलिस ने पार्टी के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के उनके आग्रह पर कोई कार्रवाई नहीं की.

Next Article

Exit mobile version