फूड सिक्योरिटी बिल पर कांग्रेस-मुलायम में सेटिंग!

नयी दिल्ली : क्या खाद्य सुरक्षा बिल को पास कराने के लिए कांग्रेस और मुलायम सिंह के बीच सेंटिंग हो गयी है? यह सवाल आज इसलिए उठ रहा है क्योंकि मुलायम सिंह ने अचानक खाद्य सुरक्षा बिल का समर्थन करने का मन बना लिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदले में सीबीआई मुलायम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 5:00 PM

नयी दिल्ली : क्या खाद्य सुरक्षा बिल को पास कराने के लिए कांग्रेस और मुलायम सिंह के बीच सेंटिंग हो गयी है? यह सवाल आज इसलिए उठ रहा है क्योंकि मुलायम सिंह ने अचानक खाद्य सुरक्षा बिल का समर्थन करने का मन बना लिया है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदले में सीबीआई मुलायम सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में क्लोजर रिपोर्ट लगा सकती है. यहां उल्लेखनीय है कि केंद्र ने एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश की आर्थिक सहायता 20% बढ़ा दी है.

मुलायम के खिलाफ आय से अधिक सपंत्ति मामले में याचिकाकर्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी के मुताबिक, कांग्रेस के एक बड़े नेता ने उन्हें बताया है कि सीबीआई इस केस में अब क्लोजर रिपोर्ट फाइल करने जा रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि फूड सिक्यूरिटी बिल के लिए समर्थन पर कांग्रेस और मुलायम के बीच सौदेबाजी हुई है, जिसके बाद सीबीआई से उनका केस बंद करवाने को कहा गया है.

यूपीए सरकार इससे पहले उत्तर प्रदेश को केंद्रीय मदद में दरियादिली दिखा चुकी है. गुरुवार को योजना आयोग ने 2013-14 के लिए अखिलेश सरकार की 69, 200 करोड़ रुपये की मांग को मंजूर कर लिया.

यह बिहार के बाद किसी राज्य को केंद्र की ओर से दिया गया सबसे अधिक अनुदान है. यह यूपी को पिछले साल मिले 57,800 करोड़ रुपये की तुलना में 20 पर्सेंट ज्यादा है.

Next Article

Exit mobile version