नवीन पटनायक ने की रायल्टी, किराये में संशोधन की मांग

भुवनेश्वर : ओड़िशा सरकार ने प्रमुख खनिजों की रायल्टी दरों तथा किराये में संशोधन की आज केंद्र से मांग की. राज्य को रायल्टी दरों तथा अनिवार्य किराया(डेड रेन्ट )में संशोधन में देरी की वजह से सालाना 2,190 करोड़ रपये का नुकसान हो रहा है.मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय मंत्री दिनशा जे पटेल को लिखे पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 7:54 PM

भुवनेश्वर : ओड़िशा सरकार ने प्रमुख खनिजों की रायल्टी दरों तथा किराये में संशोधन की आज केंद्र से मांग की. राज्य को रायल्टी दरों तथा अनिवार्य किराया(डेड रेन्ट )में संशोधन में देरी की वजह से सालाना 2,190 करोड़ रपये का नुकसान हो रहा है.मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय मंत्री दिनशा जे पटेल को लिखे पत्र में कहा है,मैं केंद्र सरकार से हमारी चिंता को समझते हुए रायल्टी तथा अनिवार्य किराये में बिना देरी के संशोधन करने का आग्रह करता हूं.

पटनायक ने कहा कि प्रमुख खनिजों :कोयला, लिग्नाइट और बालू को छोड़कर: के मामले में रायल्टी तथा किराये में वृद्धि मामले में गठित अध्ययन समूह ने जून में अपनी रिपोर्ट दे दी है. उन्होंने कहा कि ओड़िशा सरकार ने समूह को समयसमय पर सुझाव दिया है.

पत्र में कहा गया है कि रायल्टी तथा किराये में पिछली बार 13 अगस्त 2009 को वृद्धि की गयी थी. इन दरों में अगस्त 2012 में संशोधन होना था, पर अब तक नहीं हुआ है.

सूत्रों के अनुसार राज्य को खान रायल्टी तथा अनिवार्य किराया दरों में संशोधन हो पाने के कारण हर दिन 6 करोड़ रपये का नुकसान हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version