रामबन में बीएसएफ गोलीबारी की जांच की मांग

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने जम्मू कश्मीर के रामबन में बीएसएफ कर्मियों की गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारियों की मौत पर चिंता जतायी है और इस मामले की एक स्वतंत्र आयोग द्वारा तत्काल जांच की मांग की है. ह्यूमन राइट्स वाच ने एक बयान जारी करके मांग की कि भारत सरकार कश्मीर में 18 जुलाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2013 2:14 AM

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने जम्मू कश्मीर के रामबन में बीएसएफ कर्मियों की गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारियों की मौत पर चिंता जतायी है और इस मामले की एक स्वतंत्र आयोग द्वारा तत्काल जांच की मांग की है.


ह्यूमन
राइट्स वाच ने एक बयान जारी करके मांग की कि भारत सरकार कश्मीर में 18 जुलाई को बीएसएफ जवानों की गोलीबारी में चार प्रदर्शनकारियों की मौत मामले की त्वरित और पारदर्शी जांच करने के लिए एक स्वतंत्र आयोग का गठन करे.


ह्यूमन
राइट्स वाच की दक्षिण एशिया की निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने कहा, रामबन में हुई जनहानि की एक स्वतंत्र आयोग द्वारा जांच किये जाने की आवश्यकता है. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अधिकारियों को प्रदर्शनों के दौरान अत्यधिक बल प्रयोग से बचना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version