15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पार गोलाबारी : साम्बा, कठुआ में सात हजार से अधिक लोगों को हटाया गया

जम्मू : पाकिस्तानी रेजर्स ने एक दिन की खामोशी के बाद एकबार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. निशाने पर कठुआ और सांबा सेक्टरों की सीमावर्ती 40 चौकियां व असैन्य इलाके रहे. ताजा घटनाक्रम में सांबा में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी फिर […]

जम्मू : पाकिस्तानी रेजर्स ने एक दिन की खामोशी के बाद एकबार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. निशाने पर कठुआ और सांबा सेक्टरों की सीमावर्ती 40 चौकियां व असैन्य इलाके रहे. ताजा घटनाक्रम में सांबा में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया.

वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी फिर से शुरू होने के बाद जम्मू-कश्मीर के साम्बा और कठुआ जिलों में सीमावर्ती इलाकों से 7,000 से अधिक लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. जिला प्रशासनों ने ऐसे आश्रय स्थल बनाए हैं जहां संघर्ष विराम के उल्लंघन के कारण अपने घरों को छोडने वालों को जगह दी जा रही है.

कठुआ के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि 4,300 से अधिक लोग अस्थायी आश्रय स्थलों में पहुंचे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अब तक हमारे यहां शिविरों में 4,300 से अधिक लोगों ने शरण ली है. आसार है कि मंगलवार को यह संख्या बढ सकती है क्योंकि गोलीबारी जारी है.’’ साम्बा जिले में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में यही हालात हैं.

यहां 3,100 से अधिक लोगों ने अस्थायी आश्रय स्थलों में शरण ली है. सेना भी सीमावर्ती इलाकों के निवासियों की सहूलियत के लिए वाहन मुहैया करा रही है. रक्षा विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा, ‘‘लोगों को सीमा से लगे अपने गांवों से बाहर निकलने के लिए सेना ने वाहन मुहैया कराए हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें