जानें सुनंदा की मौत मामले में खुलासे के बाद किसने क्या कहा
सुनंदा पुष्कर की हुई रहस्यमय मौत के बाद आज पेश रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनंदा ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गयी. रिपोर्ट में कहा गया है कि संभवतः जहर देकर उसे मारा गया है. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने आज इस मामले का […]
सुनंदा पुष्कर की हुई रहस्यमय मौत के बाद आज पेश रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनंदा ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गयी. रिपोर्ट में कहा गया है कि संभवतः जहर देकर उसे मारा गया है.
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया है. सुनंदा पुष्कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरुर की तीसरी पत्नी थी. पुष्कर की मौत के बाद यह बात भी सामने आयी थी कि थरुर के पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से संबंध थे.
इस खबर के आते ही कांग्रेस-भाजपा सहित कई पक्षों से प्रतिक्रियाएं आने लगी है. आइए जानें किसने क्या कहा-
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी
हम डॉ सुधीर गुप्ता को बधाई देते हैं कि उन्होंने अपने कैरियर को दाव में रखकर उस दबाव को झेला.
Have to congratulate Dr.Sudhir Gupta who withstood tremendous pressure, at the cost of his career: Subramanian Swamy on Sunanda Pushkar case
— ANI (@ANI) January 6, 2015
अभिषेक मनु सिंघवी
यह एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या. इसलिए अभी हमें संतुलित रुप से विचार करना चाहिए.
AM Singhvi : Let us maintain a sense of balance,this is a complaint/FIR against persons unknown,not yet clear whether its suicide or murder
— ANI (@ANI) January 6, 2015
हमें इस मामले को सनसनीखेज नहीं बनाना चाहिए.हमें इंतजार करना चाहिए.
AM Singhvi,Congress on Sunanda Pushkar case : We must not sensationalize this,let us wait pic.twitter.com/Y3ceVvV4zr
— ANI (@ANI_news) January 6, 2015
सुनंदा के पति शशि थरुर
मैं यह सुनकर स्तब्ध हूं कि मेरी स्वर्गीय पत्नी की निधन पर दिल्ली पुलिस ने किसी अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
Stunned to hear Delhi Police has filed a case of murder against unknwn persons in the demise of my late wife(Sunanda Pushkar):Shashi Tharoor
— ANI (@ANI) January 6, 2015
मेरी पत्नी की मौत पर किसी तरह के ढकोसले के बारे में नहीं सोंचा था.
Never thought of any foul play in the death of my wife: Shashi Tharoor on Sunanda Pushkar
— ANI (@ANI) January 6, 2015
अभी तक किसी तरह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट या जांच रिपोर्ट जैसे कि सीएफएसएल की प्रति मुझे नहीं मिली है.
We have not been provided with copies of postmortem report &other reports of inquiry like CFSL report till date: Tharoor on Sunanda Pushkar
— ANI (@ANI) January 6, 2015
किरण बेदी
सबूत बताते हैं कि किसी वजह को लेकर सुनंदा की हत्या की गयी है. लेकिन सवाल है कि इस हत्या से किसको क्या फायदा मिल रहा है.
Evidence reveal it was death for a reason. Question being who was benefiting?: Kiran Bedi on Sunanda Pushkar death pic.twitter.com/yHhQx4qrqg
— ANI (@ANI) January 6, 2015
वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह
अब हम जान पाएंगे कि सुनंदा की मौत कैसे हुई. अब यह एक रहस्य नहीं रह जाएगा.
Now will knw hw Sunanda died,it won’t remain a mystery,her death has not died a death: Nalini Singh,Senior Journalist pic.twitter.com/kV4Ou5QsnP
— ANI (@ANI_news) January 6, 2015