फूड बिल पर हो गई बिग डील?

नयी दिल्लीःसपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी फूड सिक्योरिटी बिल का विरोध करेगी. आज मुलायम सिंह ने कहा कि न मुझे किसी ने मनाया न मेरी कोई बात हुई. हम फूड सिक्योरिटी बिल का विरोध करेंगे. बता दें कि इस तरह की खबरें आ रही थीं कि मुलायम फूड सिक्योरिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2013 7:39 AM

नयी दिल्लीःसपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी फूड सिक्योरिटी बिल का विरोध करेगी. आज मुलायम सिंह ने कहा कि न मुझे किसी ने मनाया न मेरी कोई बात हुई. हम फूड सिक्योरिटी बिल का विरोध करेंगे.

बता दें कि इस तरह की खबरें आ रही थीं कि मुलायम फूड सिक्योरिटी बिल का समर्थन करेंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस और मुलायम के बीच अंदरखाने कुछ समझौता हो गया है, जिसके बाद मुलायम ने इस बिल पर सरकार को समर्थन देने का फैसला लिया है. लेकिन मुलायम बिल के विरोध की बात कह रहे हैं. असल मामला क्या है इसकी भनक किसी को नहीं है.

उधर, बीजेपी ने इसे लेकर हमला बोल दिया है. पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि कांग्रेस सरकार सीबीआई का दुरुपयोग करते हुए संसद में बिल पास कराने के लिए छोटी पार्टियों को सताते आई है. कोर्ट में सीबीआई द्वारा शायद मुलायम के खिलाफ केस बंद कराने के लिए कोशिश होगी. इस कारण मुलायम जिस बिल के खिलाफ थे उसको समर्थन देने जा रहे हैं. क्या पता कांग्रेस औऱ मुलायम के बीच कुछ अंडरस्टैंडिंग बन गई हो.

Next Article

Exit mobile version