100 चीनी सैनिकों ने फिर की भारत में घुसपैठ
नयी दिल्लीःचीन ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की. पिछले हफ्ते ही चीनी सैनिकों ने फिर घुसपैठ की कोशिश की. सूत्रों का कहना है कि चीनी सैनिकों की संख्या करीब 100 थी. चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पार की और उनके हाथों में बैनर थे जिनमें लिखा […]
नयी दिल्लीःचीन ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की. पिछले हफ्ते ही चीनी सैनिकों ने फिर घुसपैठ की कोशिश की. सूत्रों का कहना है कि चीनी सैनिकों की संख्या करीब 100 थी. चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पार की और उनके हाथों में बैनर थे जिनमें लिखा था कि भारत कब्जे वाली जमीन छोड़े. ये घटना पिछले हफ्ते मंगलवार और बुधवार की है. भारतीय सेना से आमना सामना होने के बाद चीनी सेना अपने स्थान पर वापस चली गई.
इस घटना को PMO, रक्षा मंत्रालय और विदेश ने गंभीरता से लिया है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक भारत और चीनी सैनिकों के बीच आमने सामने जैसी स्थिति करीब दो दिनों तक चली इस दौरान एक चीनी गाड़ी भी खराब हो गई है. चीनी सेना के वापस लौटने के बाद 18 जुलाई को यथास्थिति बरकरार हुई है. भारतीय सेना की तरफ से एरिया कमांडरों की बैठक की मांग की गई थी. इसी साल जून के महीने में चीनी सैनिकों ने चुमार में भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी और सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले थे. इससे पहले भी चुमार में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की थी जो कि 5 मई को खत्म हुई थी.