दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज

भोपाल:कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल के शाहपुरा थाने में कल रातलिखित शिकायतदर्ज कराई गयी है.यहशिकायतवकील और संघ के कार्यकर्ता संगीत वर्मा के द्वारा दर्ज कराई गई है. इसमें दिग्विजय सिंह पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनोंमध्‍यप्रदेश केपूर्व वित्त मंत्री राघव जी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2013 12:34 PM

भोपाल:कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल के शाहपुरा थाने में कल रातलिखित शिकायतदर्ज कराई गयी है.यहशिकायतवकील और संघ के कार्यकर्ता संगीत वर्मा के द्वारा दर्ज कराई गई है.

इसमें दिग्विजय सिंह पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनोंमध्‍यप्रदेश केपूर्व वित्त मंत्री राघव जी पर एक ट्विट किया था जिसके बाद बीजेपी के लोग सकते में थे. माना जा रहा है कि इसके बाद दिग्विजय सिंह की मुश्‍किलें बढ़सकती हैं.

हालांकि दिग्विजय सिंह ने सोशल नेटवर्किंग पर लाइव चैट में अपने किए गए ट्वीट के बाबत सफाई भी दी है. उन्होंने इस दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि वह राघवगढ़ के रहने वाले हैं. राघवजी उनके इष्टदेव हैं, उनके गांव में जय राघवजी की कहते हैं.

लेकिन कुछ विकृत मानसिकता के लोगों ने राघवजी का नाम मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री के साथ जोड़ दिया है. जबकि उनका ट्वीट ईष्टदेव राघजवी के लिए था, न कि राघवजी वित्त मंत्री के लिए था.

Next Article

Exit mobile version