भगवान राम पर टिप्पणी कर फंसे दिग्विजय, एफआईआर दर्ज

भोपालः कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल के शाहपुरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनपर सोशल नेटवर्किंग साइट पर भगवान राम के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. आरएसएस से जुड़े संगीत वर्मा ने दो दिन पहले दिग्विजय सिंह केएक ट्विट को आधार बना कर उनके खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2013 9:38 PM

भोपालः कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल के शाहपुरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनपर सोशल नेटवर्किंग साइट पर भगवान राम के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है.

आरएसएस से जुड़े संगीत वर्मा ने दो दिन पहले दिग्विजय सिंह केएक ट्विट को आधार बना कर उनके खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कराने का आवेदन दिया था जिस पर पुलिस ने उन पर आईटी एक्‍ट की धारा 295, 6668 के तहत मामला दर्ज़ किया. भोपाल दक्षिणी ज़ोन के पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया.

गौरतलब है कि मध्‍यप्रदेश के पूर्व वित्‍त मंत्री राघवजी के खिलाफ उनके सहयोगी राजकुमार द्वारा दर्ज कराए गए यौनशोषण के मामले के दौरान दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया था कि बच्‍चा बच्‍चा राम का, राघवजी के काम का‘. दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट का काफ़ी विरोध हुआ था.

हालांकि दिग्विजय सिंह ने इस बात का खंडन किया है कि उनका ट्वीट पूर्व वित्‍त मंत्री राघवजी पर था.

Next Article

Exit mobile version