अखिलेश के काफिले पर हमला
हैदराबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले पर कथित रुप से सिकंदराबाद के सांसद के समर्थकों ने हमला किया और एक वाहन की खिड़की के शीशे तोड़ दिये. अखिलेश की कार के पीछे चल रहे एक वाहन को कुछ लोगों के एक समूह ने रोका और अपने नेता कांग्रेस सांसद अंजन कुमार […]
हैदराबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले पर कथित रुप से सिकंदराबाद के सांसद के समर्थकों ने हमला किया और एक वाहन की खिड़की के शीशे तोड़ दिये.
अखिलेश की कार के पीछे चल रहे एक वाहन को कुछ लोगों के एक समूह ने रोका और अपने नेता कांग्रेस सांसद अंजन कुमार यादव को अखिलेश की कार के पीछे चल रहे वाहनों में से एक वाहन में नहीं बैठने देने के विरोध में कार के शीशे तोड़ दिये. इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.
यह घटना जुबली हिल्स स्थित पार्क हयात होटल के बरामदे में उस समय हुई जब अखिलेश आंध्र प्रदेश के राजस्व मंत्री एन रघुवीर रेड्डी के साथ मुलाकात के लिए निकल रहे थे.
पुलिस ने इस घटना के बाद चार व्यक्तियों के खिलाफ वाहन को गलत तरीके से रोककर रखने और लोकसेवक पर हमला का मामला दर्ज किया. अखिलेश ने शहर के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अखिल भारतीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न नेताओं से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री ने यह विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर समाजवादी पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी विचारधारा आधारित पार्टी है. पार्टी का एक मजबूत संगठनात्मक ढांचा है. पार्टी ने सत्ता में आने के बाद अच्छा कार्य किया है. मेरा मानना है कि सरकार का प्रदर्शन अगले लोकसभा चुनाव में हमारी ताकत दिखाने का आधार होगा.’’
अखिलेश ने मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी से मुलाकात की और केंद्रीय पर्यटन मंत्री के चिरंजीवी के आवास गए. अखिलेश ने इस दौरान तेलगू देशम पार्टी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से भी बातचीत की.