अहमदाबाद: गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ जनवरी से शुरु हो रहे तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस में हिस्सा लेने के लिए आज यहां आएंगे और उनके आगमन पर हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.
पटेल ने कहा, ‘‘नरेंद्रभाई आठ जनवरी की सुबह प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करेंगे. वह कल करीब नौ बजे यहां आएंगे. हम हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि मोदी सुबह करीब 8:30 बजे महात्मा मंदिर में ‘दांडी कुटीर’ का उद्घाटन करेंगे और करीब 10:00 बजे प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करेंगे. पटेल ने कहा, ‘‘वह भोजन के बाद चले जाएंगे.’’ प्रवासी भारतीय दिवस सात से नौ जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा जबकि ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का आयोजन महात्मा मंदिर में 11 से 13 जनवरी तक होगा. मोदी 11 जनवरी को ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ का उद्घाटन करेंगे.
भाजपा की गुजरात इकाई पहले ही तैयारियां कर चुकी है और हवाई अड्डे पर मोदी के भव्य स्वागत का फैसला किया गया है.भाजपा की गुजरात इकाई के प्रवक्ता आई के जडेजा ने कहा, ‘‘जब गुजरात के साथ-साथ पूरे देश के गौरव प्रधानमंत्री अहमदाबाद आ रहे हैं तो भाजपा कार्यकर्ता, आम नागरिक और कई शुभचिंतक यहां उनका भव्य स्वागत करेंगे. इसके अलावा, राज्य के कई मंत्री, भाजपा के पदाधिकारी और कई स्थानीय नेता भी उनका अभिनंदन करेंगे.’’ प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन पहली बार गुजरात में किया जा रहा है जबकि ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने 2003 में राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर की थी.