चार साल से भी अधिक समय से मालदीव की जेल में कैद है भारतीय महिला
माले: अपने 10 महीने के बच्चे की हत्या के आरोप में सजा की बाट जोह रही एक भारतीय महिला (30) चार सालों से भी अधिक समय से जेल में सड रही है.मिनिवान न्यूज की खबर के अनुसार, मूलत: केरल से संबंधित रुबीना बुरुहानुदीन को उसके 10 महीने के बच्चे की हत्या के आरोप में धूनीधू […]
माले: अपने 10 महीने के बच्चे की हत्या के आरोप में सजा की बाट जोह रही एक भारतीय महिला (30) चार सालों से भी अधिक समय से जेल में सड रही है.मिनिवान न्यूज की खबर के अनुसार, मूलत: केरल से संबंधित रुबीना बुरुहानुदीन को उसके 10 महीने के बच्चे की हत्या के आरोप में धूनीधू हिरासत केंद्र में रखा गया है. मालदीव में इसे आपराधिक कृत्य माना जाता है. लेकिन महिला अगस्त 2010 से ही सजा के इंतजार में है.
मिनिवान न्यूज से एक सूत्र के हवाले से लिखा, ‘‘महिला बहुत परेशान और चिंतित है. मौत की सजा का फरमान सुनाए जाने की स्थिति के बारे में जब महिला से पूछा गया तो उसने कहा कि वह अपनी अभी के हालात से उस स्थिति को (मौत की सजा) ज्यादा पसंद करेंगी.’’ मामला मालदीव के मानवाधिकार आयोग के हवाले कर दिया गया है.
रुबीना के कानूनी दल ने उसे मामले में सजा सुनाए जाने और उसे गैर जिम्मेदार ठहराने से पहले सुनवाई के लिए नई तिथि का आग्रह किया. खुद से 16 साल बडे हसन जाबरिन से शादी के बाद रुबीना 2008 में मालदीव आ गई थी.उनकी शादी में बाद में खलल पैदा होने लगा, रुबीना ने आरोप लगाया कि अपने बच्चे को खिलाने के लिए पैसा हासिल करने में भी उसे मुश्किल आती थी.
तकलीफों के कारण उसने नशीली दवा खाकर खुदकुशी करने की भी कोशिश की और बाद में उसे द्वीप के एक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी ने उसके बच्चे के मरने की सूचना दी. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने रुबीना के मामले से वाकिफ होने की पुष्टि की है.