23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेअंत सिंह के हत्‍यारे गुरमीत को थाइलैंड से भारत लाएगी सरकार

नयी दिल्ली : सरकार ने आज रात कहा कि पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में शामिल होने के दोषी सिख आतंकवादी गुरमीत सिंह को थाइलैंड से प्रत्यर्पित कराया जाएगा जिसे थाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में जघन्य अपराध करने वाले […]

नयी दिल्ली : सरकार ने आज रात कहा कि पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में शामिल होने के दोषी सिख आतंकवादी गुरमीत सिंह को थाइलैंड से प्रत्यर्पित कराया जाएगा जिसे थाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, ‘‘भारत में जघन्य अपराध करने वाले कहीं भी हों, उन्हें पकडा जाएगा.जगतार सिंह (तारा) को थाइलैंड से प्रत्यर्पित कराया जाएगा.’’ बैंकॉक में थाई नेशनल पुलिस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल प्रवुत थवर्णसिरी ने कहा कि गुरमीत सिंह उर्फ जगतार ‘तारा’ सिंह को कल थाइलैंड के चोन बुरी पूर्वी प्रांत में एक पाकिस्तानी नागरिक के घर पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया गया. तारा को 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह और 17 अन्य लोगों की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था और उम्रकैद की सजा सुनाई गयी थी.

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने पाकिस्तानी नागरिक और मकान मालिक अली अलात को भी गिरफ्तार किया. अलात (48) ने बताया, वह सिंह की आपराधिक पृष्ठभूमि से अवगत नहीं था. दोनों लोगों को पूछताछ के लिए नोंग फ्रेउ स्टेशन ले जाया गया. प्रावुत ने बताया, हम कुछ समय से उस पर नजर रखे हुए थे, लेकिन एक बार वह चकमा देने में कामयाब हो गया था. लेकिन इस बार वह हमारी पकड़ में आ गया

पुलिस के मेजर जनरल एवं चोन बूरी पुलिस के प्रमुख नितिपोंग नियामनोई ने कहा, भारतीय अधिकारियों ने संदिग्ध को पकड़ने में मदद के लिए थाईलैंड का सहयोग मांगा था. भारत सरकार ‘जगतार तारा सिंह’ को पकड़ने के लिए थाई अधिकारियों के संपर्क में थी जो थाईलैंड में संभवत: दूसरी पहचान से महीनों से छिपा हुआ था. वर्ष 1992 में मुख्यमंत्री बने बेअंत सिंह ने पंजाब में उग्रवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए थे. जिसके बाद से वह आतंकियों के निशाने पर थे. 1995 में हुए एक विस्फोट में उनकी मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें