आप के वीडियो की प्रामाणिकता की जांच होनी चाहिए: उपाध्याय
नयी दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से जारी उस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच होनी चाहिए जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि आप के लोगों पर भाजपा के कार्यकर्ता हमला कर रहे हैं. उपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई […]
नयी दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से जारी उस वीडियो की प्रामाणिकता की जांच होनी चाहिए जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि आप के लोगों पर भाजपा के कार्यकर्ता हमला कर रहे हैं.
उपाध्याय ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोई भी वीडियो के साथ आ सकता है और यह दावा कर सकता है कि किसी ने कुछ किया है. आप की ओर से जारी वीडियो की प्रामाणिकता क्या है?’’ बीते शनिवार की शाम एक समाचार चैनल के चुनावी कार्यक्रम की शूटिंग के दौरान आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झडप हो गई थी और तुगलकाबाद से आप के उम्मीदवार सही राम के एक वाहन को आग लगा दी गई थी.झडप में कम से कम 12 लोग घायल हो गए थे.
आप के नेता आशुतोष और अशीष खेतान ने दावा किया था कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोहे की छड और लाठियां निकालीं तथा आप के स्वयंसेवियों पर हमला कर दिया.आप ने कल इस घटना को लेकर वीडियो जारी कर दावा किया था कि यह हमला पहले से तय था.