जयललिता मामला : द्रमुक नेता ने एसपीपी को हटाने की मांग की
बेंगलुरु: द्रमुक महासचिव के अनबाझगन ने आज कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के समक्ष एक याचिका दायर की जिसमें विशेष लोक अभियोजक भवानी सिंह को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले से हटाने की मांग की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंह आरोपियों के […]
बेंगलुरु: द्रमुक महासचिव के अनबाझगन ने आज कर्नाटक उच्च न्यायालय की विशेष पीठ के समक्ष एक याचिका दायर की जिसमें विशेष लोक अभियोजक भवानी सिंह को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले से हटाने की मांग की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंह आरोपियों के साथ मिले हुए हैं.
जैसे ही इस मामले की दूसरे दिन की कार्यवाही आज शुरु हुई अनबाझगन के वकील ने सिंह को दलीलें रखने से हटाने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि एसपीपी आरोपियों के साथ मिले हुए हैं और तथ्यों को सही तरीके से पेश नहीं कर रहे हैं.
अनबाझगन के वकील ने न्यायमूर्ति सी आर कुमारस्वामी के समक्ष कहा, ‘‘मैं अदालत से गुजारिश करता हूं कि वह एसपीपी को किसी अन्य अभियोजक से बदलने के लिए दखल दे क्योंकि वह मामले से संबंधित तथ्यों को सही तरीके से प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं और (इस मामले में जयललिता और उनके सहायकों) आरोपियों के साथ मिले हुए हैं.’’
न्यायमूर्ति कुमारस्वामी ने कल सिंह को अनबाझगन द्वारा दायर याचिका पर अगले दो दिनों में जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा था. अनबाझगन ने मामले में सहायता करने के लिए पार्टी प्रतिवादी के तौर पर हस्तक्षेप करने के लिए विशेष पीठ से अनुमति मांगी थी. सिंह ने कहा था कि जब शिकायतकर्ता सुब्रह्मण्यम स्वामी अपनी दलीलें मामले में पेश करते हैं तो अनबाझगन के लिए कोई भूमिका नहीं है और उनके बिना अदालतों ने पहले आदेश सुनाए थे.