नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय डाक कार्यबल की रिपोर्ट की आज समीक्षा करेंगे. इस सिलसिले में वह कल दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मिलेंगे. दुनिया के सबसे बडे डाक नेटवर्क की स्थिति में सुधार के बारे में सुझाव देने के लिये कार्यबल का गठन किया गया था. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि बैठक में भारतीय डाक की बैंकिंग, बीमा तथा ई-वाणिज्य से जुडे क्षेत्रों में नई भूमिका पर गौर किया जाएगा.
Advertisement
प्रधानमंत्री भारतीय डाक कार्यबल की रिपोर्ट की आज समीक्षा करेंगे
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय डाक कार्यबल की रिपोर्ट की आज समीक्षा करेंगे. इस सिलसिले में वह कल दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से मिलेंगे. दुनिया के सबसे बडे डाक नेटवर्क की स्थिति में सुधार के बारे में सुझाव देने के लिये कार्यबल का गठन किया गया था. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि […]
सूत्र ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कल भारतीय डाक कार्यबल रिपोर्ट की समीक्षा के लिये कल प्रसाद के साथ बैठक करेंगे और बैंकिंग, बीमा तथा ई-वाणिज्य सेवाओं के लिए भारतीय डाक के व्यापक नेटवर्क का लाभ उठाने के तरीकों पर विचार किया जाएगा.’’ मोदी ने देश में भारतीय डाक के नेटवर्क का उपयोग करने तथा ई-वाणिज्य कंपनियों के लिये वस्तुओं की डिलीवरी करने और वित्तीय समावेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में इसकी भूमिका बढाने के बारे में सुझाव देने के लिये कार्यबल का गठन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement