सुनंदा पुष्‍कर मौत मामला : थरूर के पॉलिटिकल करियर पर लग सकता है ग्रहण

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्‍कर की मौत के मामले में नया मोड़ आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्‍किलें बढ़ गयी है. पुलिस ने मंगलवार को यह साफ तौर पर कह दिया कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई है. इस मामले में पुलिस ने हत्या का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 10:00 AM

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्‍कर की मौत के मामले में नया मोड़ आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्‍किलें बढ़ गयी है. पुलिस ने मंगलवार को यह साफ तौर पर कह दिया कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई है. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है लेकिन इस केस ने ही थरूर के माथे पर बल पैदा कर दिये हैं.

वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले में थरूर से पूछताछ की तैयारी में है. यदि वे इस मामले में संलिप्त पाये गए तो उनका पॉलिटिकल करियर भी मुश्किल में पड़ सकता है. मंगलवार को हत्या का केस दर्ज होने के ठीक बाद उनसे लोकसभा से इस्तीफा देने की मांग ने भी जोर पकड़ लिया. इस मामले में कांग्रेस पर भी प्रेशर बढ़ता दिख रहा है, क्योंकि घटना के वक्त थरूर कांग्रेस नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में मंत्री थे. हालांकि कांग्रेस उनके बचाव में दिख रही है.

कांग्रेस ने कहा है कि अभी केवल केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है इसलिए किसी पर अंगुली उठाना ठीक नहीं है. गौरतलब है कि पिछले साल 52 साल की सुनंदा का शव दिल्ली के एक होटल में 17 जनवरी मिलने से सनसनी मच गयी थी. इसके बाद एक साल की जांच के बाद यह मामले फिर से तूल पकड़ता दिख रहा है.

मंगलवार को पेश जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनंदा पुष्कर की मौत जहर से हुई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने इस बात की जानकारी दी है. उनके मुताबिक सुनंदा पुष्कर की हत्या की गई थी. हत्या की वजह शरीर में जहर का पाया जाना है. रिपोर्ट में दूसरी बात यह बताई गई है कि मौत जहर से हुई है. जहर खुद भी लिया गया हो सकता है या फिर उन्हें दिया भी गया हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा, मुमकिन है जहर का इंजेक्शन दिया गया हो. उन्होंने कहा कि आगे की जांच के लिए इन सैंपल्स को विदेश भी भेजा जा सकता है.

इसके पहले बिसरा रिपोर्ट में जहर को मौत की वजह नहीं बताया गया था. दवा के ओवरडोज को मौत का कारण बताया गया था. घटना के बाद सुनंदा पुष्कर के शव का एम्स में पोस्टमार्टम हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खाली पेट कई दवाओं (तनाव या दर्द निरोधक) के सेवन से बने जहर (रिएक्शन) से सुनंदा पुष्कर की मौत की आशंका व्यक्त की गई थी. दिल्ली पुलिस के एक आला अधिकारी की मानें तो सुनंदा के पुत्र शिव मेनन ने भी कई दवाओं के गलत मिश्रण के संयोजन को मौत की वजह बताया था.

Next Article

Exit mobile version