आंध्र प्रदेश में बस के खड्ड में गिरने से 14 लोगों की मौत, 20 घायल
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में आज एक बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में ज्यादातर छात्र हैं. अनंतपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजशेखर बाबू ने बताया कि घटना आज सुबह करीब साढे आठ बजे […]
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में आज एक बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में ज्यादातर छात्र हैं. अनंतपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजशेखर बाबू ने बताया कि घटना आज सुबह करीब साढे आठ बजे हुई जब आंध्र प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम की बस जिले के मडकासिरा से पेनुकोंडा जा रही थी.
हालांकि बाबू ने फोन पर बताया, ‘‘उपलब्ध सूचना के अनुसार, हादसे में कम से कम आठ लोगों की जान गई है. पुलिसकर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं.’’ संयुक्त कलेक्टर एस सत्यनारायण ने बताया कि घायलों को हिन्दूपुर और अनंतपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना स्थल पर सडक निर्माण का कुछ काम चल रहा था.