मछुवारों की हत्या के आरोपी लातोरे पर सोमवार को होगी सुनवाई
नयी दिल्ली : अदालत के द्वारा अपनी पहली याचिका खारिज हो जाने के बाद दो मछवारों की हत्या के आरोपी इतालवी मरीन मासिमिलियानो लातोरे ने इटली में रहने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगायी थी.प्राप्त जानकारी के मुताबिक उच्चतम न्यायालय लातोरे के आग्रह पर सोमवार को सुनवाई करने के लिए तैयार हो गयी है. […]
नयी दिल्ली : अदालत के द्वारा अपनी पहली याचिका खारिज हो जाने के बाद दो मछवारों की हत्या के आरोपी इतालवी मरीन मासिमिलियानो लातोरे ने इटली में रहने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगायी थी.प्राप्त जानकारी के मुताबिक उच्चतम न्यायालय लातोरे के आग्रह पर सोमवार को सुनवाई करने के लिए तैयार हो गयी है.
पांच जनवरी को हुए अपने हृदय ऑपरेशन का हवाला देते हुए इतालवी मरीन मासिमिलियानो ने अदालत से इटली में अपनी प्रवास अवधि बढ़ाने की अर्जी दी थी.
वर्ष 2012 में केरल के तट पर दो मछवारों की हत्या के आरोपी लातोरे की याचिका पर मुख्य न्ययाधीश एच.एल. दत्तू ने नेतृत्व वाली टीम ने 12 जनवरी को मामले की सुनवाई की तारीख तय की है. बीते 12 सितंबर को अदालत ने मस्तिष्क आघात के बाद लातोरे को इलाज के लिए इटली जाने की अनुमति दे दी थी.