Loading election data...

मुंबई हवाईअड्डे पर आइएस का धमकी भरा संदेश, 10 जनवरी को आतंकी हमले की साजिश

मुंबई : देश की व्‍यावसायिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई पर एक बार फिर से आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के पुरुष टॉयलेट में एक धमकी भरा संदेश मिलने की खबर है. टॉयलेट की दिवार पर हाथ से लिखे अक्षरों में हमले की तारीख दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 4:00 PM
मुंबई : देश की व्‍यावसायिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई पर एक बार फिर से आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 के पुरुष टॉयलेट में एक धमकी भरा संदेश मिलने की खबर है. टॉयलेट की दिवार पर हाथ से लिखे अक्षरों में हमले की तारीख दी गयी है.
इसमें अंग्रेजी भाषा में लिखा है’ ‘अटैक बाई आइएसआइएस 10.01.15’. इस संदेश का मतलब साफ निकाला जा सकता है कि आतंकी संगठन आइएसआइएस 10 जनवरी को मुंबई पर हमले की साजिश कर रहा है.
धमकी भरे संदेश के बारे में उस वक्‍त पता चला जब मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे एक सफाईकर्मी टॉयलेट में घुसा. उसने दीवार पर इस संदेश को देखकर तुरंत हवाई अड्डे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिसका कहना है कि यह संदेश किसी की शरारत भी हो सकती है. संदेश अंग्रेजी में लिखा है और इसमें अटैक की स्‍पेलिंग भी गलत लि‍खी हुई है.
पुलिख सीसीटीवी की फुटेज खंगलने कर मामले की शिनाख्‍त कर रही है. सीमापर गोलीबारी और आतंकवादियों की घुसपैठ को देखते हुए पूरे देश के हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version