साक्षी महाराज की टिप्पणी से भाजपा ने खुद को किया अलग, वीडियो में देखें क्या कहा था साक्षी महाराज ने
नयी दिल्ली : भाजपा ने आज अपने सांसद साक्षी महाराज की उस टिप्पणी से खुद को अलग किया जिसमें उन्होंने हिन्दू महिलाओं से कहा है कि उन्हें कम से कम चार-चार बच्चे पैदा करने चाहिए. पार्टी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को इस तरह की टिप्पणियां करने से बचना चाहिए. भाजपा के सचिव श्रीकांत शर्मा […]
नयी दिल्ली : भाजपा ने आज अपने सांसद साक्षी महाराज की उस टिप्पणी से खुद को अलग किया जिसमें उन्होंने हिन्दू महिलाओं से कहा है कि उन्हें कम से कम चार-चार बच्चे पैदा करने चाहिए. पार्टी ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को इस तरह की टिप्पणियां करने से बचना चाहिए.
भाजपा के सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘साक्षी महाराज की टिप्पणी व्यक्तिगत हैं और उसका पार्टी से कुछ लेना-देना नहीं है.’ विपक्षी दलों ने भाजपा सांसद की इस टिप्पणी पर कडी आपत्ति जताते हुए सरकार से इस पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है. शर्मा ने कहा कि भाजपा ने अपने जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे सार्वजनिक रुप से इस तरह की टिप्पणियां नहीं करें.
साक्षी महाराज ने कल मेरठ में एक धार्मिक सभा में कहा था, ‘हमने ‘हम दो हमारा एक’ का नारा स्वीकार किया. तब भी इन देशद्रोहियों को संतोष नहीं हुआ है. उन्होंने एक और नारा दे दिया ‘हम दो और हमारे….’ इसीलिए मैं हिंदू महिलाओं से आग्रह करना चाहता हूं कि वे कम से कम चार बच्चों को जन्म दें.’
इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताकर विवाद खडा कर दिया था और इसके लिए उन्हें संसद में माफी मांगनी पडी थी.