14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा मामले में सरकार ने नहीं दिया है कोई निर्देश : गृह राज्यमंत्री

नयी दिल्ली : गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने आज कहा कि कांग्रेस सांसद शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस स्वतंत्र जांच कर रही है और केंद्र की ओर से जांचकर्ताओं को कोई पृथक निर्देश नहीं दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की मौत के करीब […]

नयी दिल्ली : गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने आज कहा कि कांग्रेस सांसद शशि थरुर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस स्वतंत्र जांच कर रही है और केंद्र की ओर से जांचकर्ताओं को कोई पृथक निर्देश नहीं दिया गया है.
दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की मौत के करीब एक साल बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को यहां एक पांच सितारा होटल में रहस्यमय स्थिति में मृत मिली थीं.
इस प्राथमिकी को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा, पुलिस आयुक्त ने पहले ही आपको पूरी बात बता दी है. अगर आप कुछ और जानना चाहते हैं तो वह आपको उससे अवगत करा देंगे. हमने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है, किसी भी अपराध में, जांच कानून के अनुसार होगी और हमारा कोई दूसरा इरादा नहीं है. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि भाजपा शासनकाल में, कांग्रेस नेता शशि थरुर को निशाना बनाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गयी.
चौधरी दिल्ली पुलिस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने आज दोपहर बाद मुख्यालय का दौरा किया. उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस मेरे विभाग के तहत आती है और यह देखना जरुरी है कि यह किस प्रकार काम करती है. मैंने आज करीब दो घंटे इसके कामकाज को देखने में बिताया. दिल्ली पुलिस जो प्रयास कर रही है, वह सराहनीय है और मैं इसकी प्रशंसा करता हूं.
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोहों के पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से तैयार है और उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. गणतंत्र दिवस समारोहों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि होंगे.
उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हाल ही में दिल्ली पुलिस द्वारा शुरु किए गए ऐप ‘हिम्मत’ के लिए भी इसकी सराहना की. दिल्ली पुलिस आयुक्त बी.एस. बस्सी ने बल के कामकाज के संबंध में चौधरी को एक प्रस्तुति दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें