काउंटर से खरीदी गयी वेटिंग टिकट के साथ भी अब रेलयात्रा संभव नहीं
नयी दिल्ली : क्या आपने काउंटर से रेलवे की वेटिंग टिकट ली है? अगर हां, तो ध्यान दें रेल विभाग की नयी नियमावली के अनुसार अब आप वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते हैं. रेलवे का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. पहले केवल वेटिंग ई-टिकट पर पैसेंजर […]
नयी दिल्ली : क्या आपने काउंटर से रेलवे की वेटिंग टिकट ली है? अगर हां, तो ध्यान दें रेल विभाग की नयी नियमावली के अनुसार अब आप वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते हैं.
रेलवे का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. पहले केवल वेटिंग ई-टिकट पर पैसेंजर ट्रेन में यात्रा नहीं करते थे, लेकिन अब काउंटर से लिए गए वेटिंग टिकट पर यात्रा करने पर भी आपको ट्रेन से उतार दिया जाएगा. इतना ही नहीं ट्रेन में आपसे जुर्माना भी वसूला जा सकता है.
जहां एक तरफ रेलवे के इस फैसले से वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी, वहीं स्लीपर में रिजर्व सीट वाले पैसेंजर्स को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा.इस फैसले से वेटिंग टिकट वाले पैसेंजर को ट्रेन में दाखिल होने से पहले चीफ टीटीई से संपर्क करना होगा.
अगर ट्रेन में जगह होगी तो आपको यात्रा की अनुमति दी जाएगी. वहीं अगर ट्रेन में सीटें खाली नहीं है तो आप वेटिंग टिकट पर यात्रा नहीं कर पाएंगे.हालांकि वेटिंग टिकट पर यात्रा करने की मनाही के फैसले से रेलवे को रोजाना लाखों का नुकसान होगा.