सुनंदा पुष्‍कर मामला : थरुर को SIT ने भेजा नोटिस, मेहर से भी हो सकती है पूछताछ

नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की मौत का मामला उस कहावत को चरितार्थ करती है कि ज्यों-ज्यों दवा की मर्ज और बढ़ता ही गया. इस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसकी गुत्थियां और उलझती जा रही हैं. सुनंदा के पति रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 9:13 AM
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर की मौत का मामला उस कहावत को चरितार्थ करती है कि ज्यों-ज्यों दवा की मर्ज और बढ़ता ही गया. इस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसकी गुत्थियां और उलझती जा रही हैं. सुनंदा के पति रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली पुलिस पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है. कुछ लोग इस मामले का राजनीतिकरण कर भी देख रहे हैं. लेकिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजेजू ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में उनके मंत्रलय की ओर से दिल्ली पुलिस को कोई निर्देश नहीं दिया गया है. ऐसे में थरूर का यह बयान चौंकाने वाला है.
थरूर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने उनके एक नौकर पर दबाव बनाया कि वह यह कबूल करे कि सुनंदा की हत्या उसने व मैंने यानी खुद शशि थरूर ने की है. थरूर ने कहा है कि यह बात पूरी तरह अस्वीकार्य और गैर कानूनी है. इस बीच, मामले की जांच के लिए बने विशेष जांच दल (एसआइटी) ने थरूर को नोटिस भेज दिया है. इस नोटिस के माध्यम से उन्हें जल्द से जल्द जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.
शशि थरूर द्वारा दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी को 2014 में 12 नवंबर को लिखा गया एक इमेल बुधवार को सार्वजनिक हुआ है. इस इमेल में थरूर ने संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. सांसद ने कहा कि पुलिस ने उनके नौकर नारायण से सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर एक बार 16 घंटे तो दूसरी बार 14 घंटे तक पूछताछ की थी. उन्होंने कहा है कि इस दौरान नौकर को शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया.
ध्यान रहे कि पिछले साल 17 जनवरी को राजधानी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल लीला में 51 वर्षीया सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. घटना के करीब एक साल बाद मामले की जांच के लिए पुलिस ने एसआइटी का गठन किया है. पुलिस ने इस संबंध में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है. रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि सुनंदा की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कियह दुर्लभ जहर का परिणाम है.
मेहर तरार से भी दिल्ली पुलिस कर सकती है पूछताछ
सुनंदा पुष्कर की मौत के ठीक पहले पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार से शशि थरूर की नजदीकियों की खबर मीडिया में सुर्खियां बनी थीं. हालांकि बाद में इस दंपती ने मीडिया में बयान जारी कर पूरे मामले के खत्म होने का एलान किया था. पर, इतना मीडिया में स्पष्ट हो गया था कि सुनंदा इस मामले को लेकर तनाव में थीं. दोनों के बीच झगड़ा भी हो रहा था और थरूर इस मामले में पत्नी के दबाव में थे.
ऐसे में संभव है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में मेहर तरार से पूछताछ के लिए पाकिस्तान का रुख करे. भारत में यह मामला गर्म होने पर मेहर तरार ने बुधवार को पाकिस्तान में कहा कि वे इस मामले में किसी भी सवाल का जवाब देने को तैयार हैं. उन्होंने एक भारतीय न्यूज चैनल से कहा कि दिल्ली पुलिस अगर इस संबंध में उनसे कुछ पूछना चाहती है तो वह सभी सवालों का जवाब देने को तैयार हैं. संभव है कि दिल्ली पुलिस सुनंदा के पैतृक घर जम्मू व उनके ससुराल केरल भी पूछताछ के लिए रुख करे.

Next Article

Exit mobile version