26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को दिल्ली-लाहौर बस सेवा फिर से शुरू होने की है उम्‍मीद

गांधीनगर : पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली-लाहौर बस सेवा पर रोक लगा दी वहीं भारत ने आज उम्मीद जताते हुए कहा कि ‘अस्थाई विसंगतियों’ को दूर कर लिया जाएगा ताकि दोस्ती बस सेवा फिर से शुरु हो सके. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने यहां कहा, ‘इस पहल को हमारे […]

गांधीनगर : पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली-लाहौर बस सेवा पर रोक लगा दी वहीं भारत ने आज उम्मीद जताते हुए कहा कि ‘अस्थाई विसंगतियों’ को दूर कर लिया जाएगा ताकि दोस्ती बस सेवा फिर से शुरु हो सके. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने यहां कहा, ‘इस पहल को हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुरू किया था.

हमें आशा है कि यह उनके दृष्टिकोण के अनुसार चलती रहेगी और यदि कोई अस्थायी विसंगतियां हैं तो हमें आशा है कि वे दूर कर दी जाएंगी.’ प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन से इतर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि गत 31 दिसंबर से रोक लगी हुई है. उन्होंने कहा, ‘यदि कोई सुरक्षा संबंधी चिंता है जो पाकिस्तान अपनी तरफ प्रकट कर रहा है तो यह पाकिस्तान को तय करना है कि सुरक्षा के लिहाज से उसके हित में क्या है.’

पाकिस्तान ने आतंकवादी खतरा बढने का हवाला देते हुए बस सेवा को वाघा सीमा तक सीमित कर दिया है. 1999 में बस सेवा शुरू होने के बाद से पहली बार इस पर रोक लगाई गयी है. इस बीच दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी अधिकारियों को दिल्ली-लाहौर बस सेवा पर आतंकवादी हमले की आशंका के बारे में सतर्क किया था.

सूत्रों के अनुसार भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तानी अधिकारियों को इत्तला दी कि दिल्ली और लाहौर के बीच दोस्ती बस सेवा पर आतंकी हमले की आशंका है. वाजपेयी और शरीफ की पहल पर दोनों देशों के आम लोगों के बीच संपर्क बढाने के लिए 16 मार्च, 1999 को यह बस सेवा शुरू हुई थी.

शरीफ जून, 2013 से तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर काबिज हैं. पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम ने आज कहा कि पाकिस्तान-भारत के बीच दोस्ती बस सेवा आतंकी खतरे के मद्देनजर अब वाघा सीमा तक ही संचालित होगी. लाहौर से नयी दिल्ली और अमृतसर आने वाले मुसाफिरों को अब वाघा सीमा पर उतरना पडेगा और वहां से भारत की तरफ आने के लिए बस लेनी होगी. इसी तरह भारत से इस बस सेवा से लाहौर जाने वाले यात्रियों को भी वाघा पर उतरकर बस पडकनी पडेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें