12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्‍हें ”स्‍वच्‍छ भारत” का उपहार देंगे : मोदी

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात कहा कि लोगों अब समझ गये हैं कि देश उनकी उम्मीदों तथा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार है. कल रात यहां पहुंचे मोदी की प्रदेश भाजपा इकाई ने भव्य अगवानी की. वह आज गांधीनगर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. मोदी ने […]

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात कहा कि लोगों अब समझ गये हैं कि देश उनकी उम्मीदों तथा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार है. कल रात यहां पहुंचे मोदी की प्रदेश भाजपा इकाई ने भव्य अगवानी की. वह आज गांधीनगर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

मोदी ने सरदार पटेल हवाईअड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने देखा है कि देश और दुनिया में भारत के लिए सम्मान का समय आ गया है. देश ने सिर उंचा करके और आंखों में आंखें डालकर बात करना शुरू कर दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए आम आदमी की तथा दुनिया की भी उम्मीदें बढ गयी हैं. उम्मीद का माहौल है और विश्वास जगा है. उम्मीद और विश्वास का यह सेतु हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ अवसर है.’

मोदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि लगभग सभी लोगों ने मान लिया है कि देश जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार हो गया है. मेरे अनुसार यह महानतम उपलब्धि है. इससे भविष्य में अच्छे परिणाम आएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमें बहुत सावधान रहना होगा क्योंकि उम्मीदें और आकांक्षाएं बढने से हमारी जिम्मेदारियां कई गुना बढ गयी हैं.’ प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में स्वच्छ भारत अभियान एक ऐसा ही कदम है.

मोदी ने कहा, ‘एक अध्ययन के मुताबिक गरीब लोगों को बीमारियों से लडने के लिए हर साल 7,000 रुपये खर्च करने पडते हैं. सफाई नहीं होने से रोग फैलते हैं. इससे सबसे ज्यादा गरीब प्रभावित होते हैं. सभी को स्वच्छ भारत अभियान को गरीबों की सेवा के तौर पर देखना चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी सफाई प्रिय थे. आज प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में हम उनकी (दक्षिण अफ्रीका से) वापसी के 100 साल पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं. 2019 महात्मा गांधी का 150वां जयंती वर्ष होगा. हमें तब तक उन्हें उनके सपनों का स्वच्छ भारत उपहार में देना चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें