गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन से भारी मात्रा में विस्‍फोटक बरामद

गुवाहाटी: 9वें राष्ट्रीय युवा समारोह की शुरुआत से पहले राज्‍य में बीती रात जीआरपीएफ के जवानों ने जिलेटिन की छडों और कॉर्डेक्स वायर से भरा एक लावारिस बैग गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से बरामद किया. जीआरपीएफ के अनुसार नियमित गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर जिलेटिकी 106 छडों और कॉर्डेक्स वायर के छह रोल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 11:59 AM
गुवाहाटी: 9वें राष्ट्रीय युवा समारोह की शुरुआत से पहले राज्‍य में बीती रात जीआरपीएफ के जवानों ने जिलेटिन की छडों और कॉर्डेक्स वायर से भरा एक लावारिस बैग गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से बरामद किया.
जीआरपीएफ के अनुसार नियमित गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर जिलेटिकी 106 छडों और कॉर्डेक्स वायर के छह रोल से भरे एक बैग पर सुरक्षाकर्मियों का ध्यान गया.
सूत्रों ने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह विस्फोटक सामग्री किस उग्रवादी संगठन से संबंधित है या कौन इसे ले जा रहा था. इस मामले में जांच जारी है.
पुलिस ने कहा कि शहर के भीतर और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है. यहां आयोजित होने वाले समारोह के दौरान देशभर से लगभग 5,000 युवा कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने के लिए एकत्र हुए हैं.
केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय इस समारोह का आयोजन राज्य सरकार के साथ मिलकर कर रहा है. मुख्यमंत्री तरुण गोगोई इस समारोह के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और युवा मामले एवं खेल मंत्री एस. सोनवाल इस समारोह की

Next Article

Exit mobile version