13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केदारनाथ मंदिर के 500 मीटर के दायरे में कोई निर्माण कार्य नहीं:बहुगुणा

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बताया कि पिछले महीने आयी प्राकृतिक आपदा से सर्वाधिक प्रभावित हुए केदारनाथ से मलबा हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है और मंदिर के 500 मीटर के दायरे में कोई निर्माण नहीं होने दिया जायेगा.बहुगुणा ने यह जानकारी कल शाम पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के […]

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बताया कि पिछले महीने आयी प्राकृतिक आपदा से सर्वाधिक प्रभावित हुए केदारनाथ से मलबा हटाने का कार्य शुरु कर दिया गया है और मंदिर के 500 मीटर के दायरे में कोई निर्माण नहीं होने दिया जायेगा.बहुगुणा ने यह जानकारी कल शाम पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ उनसे मिलने आये श्री केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों को दी. पुरोहित समाज ने मुख्यमंत्री को बताया कि केदारघाटी के लोग अपनी रोजी रोटी के लिये किसी न किसी रुप में केदारनाथ यात्र से जुड़े हैं, इसलिये मंदिर में सफाई कराके जल्द से जल्द पूजा शुरु की जाये.

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बताया कि मंदिर समिति के कुछ लोगों को हेलीकाप्टर से केदारनाथ भेजकर मंदिर की सफाई का कार्य आरंभ करा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी मात्र में एकत्र हुए मलबे को हटाने एवं ध्वस्त हुए भवनों को गिराने के लिये भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण (जीएसआई)के विशेषज्ञों के साथ इंजीनियरिंग प्रोजक्ट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा कार्य किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें