11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई ने किया दसवीं और बाहरवीं की परीक्षा की तारीखों का एलान

नयी दिल्ली : सीबीएसई ने परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दो मार्च से शुरू हो रही हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार दसवीं की परीक्षा दो से 26 मार्च तक और 12वीं की 17 अप्रैल तक चलेंगी. 10वी परीक्षा की इस प्रकार होगी- अंग्रेजी की परीक्षा दो मार्च को, […]

नयी दिल्ली : सीबीएसई ने परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है. दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दो मार्च से शुरू हो रही हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार दसवीं की परीक्षा दो से 26 मार्च तक और 12वीं की 17 अप्रैल तक चलेंगी.

10वी परीक्षा की इस प्रकार होगी- अंग्रेजी की परीक्षा दो मार्च को, विज्ञान का परीक्षा तीन मार्च को, तमिल-तेलुगू-फ्रेंच-एनसीसी की परीक्षा चार मार्च को, पेंटिंग-स्पेनिश की परीक्षा नौ मार्च को, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 10 मार्च को, हिंदी की परीक्षा 12 मार्च को, आइटी की 14 मार्च को, गणित की परीक्षा 16 मार्च को, संगीत की परीक्षा 18 मार्च को, अंग्रेजी की परीक्षा 19 मार्च को, गृह विज्ञान की परीक्षा 20 मार्च को होगी. 23, 24 और 26 मार्च को पंजाबी सहित अन्य भाषाओं की परीक्षा ली जायेगी.
12वीं की परीक्षा – पहली परीक्षा अंग्रेजी की ही है. मुख्य विषयों में चार मार्च को बिजनेस स्टडीज, नौ मार्च को भौतिकी, 10 मार्च को इतिहास-बायोटेक्नोलॉजी, मार्केटिंग, 12 मार्च को रसायन शास्त्र, 13 मार्च को मास मीडिया, क्षेत्रीय नृत्य आदि, 14 मार्च को हिंदी व क्षेत्रीय भाषाओं, 16 मार्च को फैशन स्टडीज, एग्रीकल्चर, बैंकिग आदि, 18 मार्च को गणित-माइक्रोबायलॉजी, बायो केमिस्ट्री, 23 को जीव विज्ञान, 24 को राजनीति शास्त्र, 26 को गृह विज्ञान, 27 को कंप्यूटर साइंस, 30 को फिजिकल एजुकेशन व 31 मार्च को सोशोलाजी की परीक्षा ली जाएगी.
इसके अलावा एकाउंटेंसी की परीक्षा 6 अप्रैल को, दर्शन शास्त्र 7 अप्रैल को, भूगोल आठ अप्रैल को, मनोविज्ञान की परीक्षा 11 अप्रैल को होगी. लीगल स्टडीज की परीक्षा 17 अप्रैल को होगी. परीक्षा के तारीखों की घोषणा के बाद विद्यार्थी और जोरशोर से परीक्षा की तैयारियों में लग गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें