प्रकाश सिंह ने बेअंत सिंह के हत्योरों को छोड़ने की मांग की, भाजपा ने जतायी असहमति
हैदराबाद: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारों को छोड़ने की मांग की. भाजपा ने आज साफ किया कि वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में जेल में बंद पांच लोगों सहित 13 दोषियों की ‘‘समय से पहले रिहाई’’ के पक्ष में नहीं है. गौरतलब है कि […]
हैदराबाद: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारों को छोड़ने की मांग की. भाजपा ने आज साफ किया कि वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में जेल में बंद पांच लोगों सहित 13 दोषियों की ‘‘समय से पहले रिहाई’’ के पक्ष में नहीं है.
गौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बेअंत सिंह हत्याकांड के दोषियों को ‘समय से पहले रिहा करने’ की मांग की है. उम्रकैद की सजा काट रहे 13 दोषियों को समय से पहले रिहा किए जाने की बादल की मांग से जुडे एक सवाल के जवाब में शाह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा इससे सहमत नहीं है.’’
बादल ने हाल ही में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गुजरात और केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली एवं चंडीगढ के अपने समकक्षों को पत्र लिखकर उम्रकैद की सजा काट रहे उन 13 दोषियों की ‘समय से पहले रिहाई’ की मांग की थी, जो पिछले कई सालों से इन राज्यों में ‘टाडा कानून’ के तहत जेल में बंद हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने उन्हें ‘‘मानवीय आधार’’ पर तुरंत रिहा करने की मांग की है. इस बीच, शाह ने दावा किया कि भाजपा अगले चार साल में तेलंगाना में एक बडी राजनीतिक ताकत के तौर पर उभरेगी.
दक्षिणी एवं पूर्वी राज्यों में भाजपा की पैठ बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहे शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी अगले कुछ सालों में राज्य में अपनी स्थिति मजबूत बना लेगी.शाह ने कहा, ‘‘मैं कभी नकारात्मक नहीं सोचता. हमारी कोर टीम ने आज एक रणनीति बनाई है और भविष्य में भी बनाएगी..आप देखिए…चार सालों में भाजपा तेलंगाना में प्रमुख राजनीतिक ताकत के तौर पर उभरेगी.’’