profilePicture

मुलायम की संपत्ति की सीबीआई जांच बंद होगी!

नयी दिल्ली : कथित रुप से आय से ज्यादा संपत्ति अजिर्त करने के आरोपों के संबंध में समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ सीबीआई जांच शायद बंद होने की तरफ जा रही है और बताया जा रहा है कि जांचकर्ता पर्याप्त सबूत नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2013 5:28 PM

नयी दिल्ली : कथित रुप से आय से ज्यादा संपत्ति अजिर्त करने के आरोपों के संबंध में समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ सीबीआई जांच शायद बंद होने की तरफ जा रही है और बताया जा रहा है कि जांचकर्ता पर्याप्त सबूत नहीं जुटा सके हैं. एजेंसी सूत्रों ने बताया कि एक प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की गई है जिसमें पाया गया है कि मुलायम सिंह और अखिलेश की संपत्ति में इजाफा प्राथमिक रुप से रिश्तेदारों से लिए गए रिणों के चलते है जिन्हें बाद में तोहफा होने का दावा किया गया.

सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा एजेंसी ने पिता-पुत्र की संपत्तियों में कोई ऐसा इजाफा नहीं पाया जिसकी व्याख्या नहीं हो सके. सूत्रों ने यह भी बताया कि 1993-2005 के काल के दौरान मुलायम सिंह और अखिलेश के निवेश में कई गुणा इजाफा हुआ. इससे आय के स्नेत से कथित ज्यादा संपत्ति की मात्र का निर्धारण करना मुश्किल हो गया.सीबीआई सूत्रों ने कहा कि जांचकर्ताओं ने जांच पूरी कर ली है और अपने निष्कर्षों को वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दिया है ताकि वे फैसला करें कि क्या मामले को बंद कर दिया जाए या उसे किसी नियमित मामले में परिवर्तित कर दिया जाए और उसकी आगे की जांच की जाए. पिछले हफ्ते, सीबीआई निदेशक रणजीत सिन्हा मुख्यालय से बाहर थे. वह दिल्ली लौट आए हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह इस मुद्दे पर कोई फैसला करेंगे. सूत्रों ने बताया कि कोई जांच तब तक पूरी नहीं कही जा सकती जब तक उसपर एजेंसी के शीर्ष अधिकारी कोई अंतिम विचार नहीं कर लेते. उन्होंने बताया कि ढेर सारे मामलों में जांच दलों के फैसलों को उलट दिया गया क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों ने ऐसे सिरे पाए जिनकी और जांच की जा सकती है.

बहरहाल, रेकॉर्ड के लिए सीबीआई ने कहा है कि अदालत के निर्देशानुसार मामले की जांच अभी जारी है. सीबीआई ने कहा, ‘‘जांच चल रही है और अंतिम चरणों में है. अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है. जैसे ही और जब जांच पूरी होगी, सीबीआई अदालत को उसकी सूचना देगी.’’उच्चतम न्यायालय ने एक अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर यादव परिवार की आय से कथित ज्यादा संपत्ति की सीबीआई जांच का एक मार्च 2007 को आदेश दिया था.पिछले साल दिसंबर में उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को आदेश दिया था कि वह मुलायम सिंह और उनके बेटों-अखिलेश और प्रतीक के खिलाफ जांच आगे बढ़ाए लेकिन अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ जांच यह कहते हुए खत्म करवा दी कि वह किसी सार्वजनिक पद पर नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version