अगले महीने ओडिशा का दौरा करेंगे राहुल गांधी
भुवनेश्वर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए अगस्त में राज्य का दौरा करेंगे. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) के अध्यक्ष जयदेव जेना ने नई दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद आज कहा, ‘‘ राहुल ने मुझे जनसभा को संबोधित करने और भुवनेश्वर में एक […]
भुवनेश्वर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओडिशा में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए अगस्त में राज्य का दौरा करेंगे. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) के अध्यक्ष जयदेव जेना ने नई दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद आज कहा, ‘‘ राहुल ने मुझे जनसभा को संबोधित करने और भुवनेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने के लिए राज्य का दौरा करने का आश्वासन दिया है.’’ जेना ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को राज्य में पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा, ‘ मैंने उन्हें चिटफंड कंपनियों के खिलाफ आंदोलनों और बीजद सरकार के खिलाफ ओपीसीसी की एफआईआर मुहिम के बारे में जानकारी दी.’’