न्यू जर्सी : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि अमेरिका गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे राष्ट्रीय नेता को वीजा देने से और अधिक इंकार नहीं कर सकता, उसे देर-सबेर उन्हें वीजा देना ही होगा.
ओवरसीज फ्रेंडस ऑफ भाजपा (ओएफ-भाजपा) की ओर से आयोजित सामुदायिक प्रीतिभोज को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर नेता बताया और कहा कि अमेरिका को देर-सबेर उन्हें वीजा देना ही होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर अभी नहीं तो उन्हें यह एक-न-एक दिन करना ही होगा. यदि वह अभी करते हैं तो यह बेहतर होगा.’’ टीवी एशिया के सभागार में आयोजित इस बैठक का चैनल ने सीधा प्रसारण किया.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री की प्रशंसा करने की आवश्यकता नहीं है… पूरी दुनिया ने मोदी के कामकाज को सराहा है. उस विरोधाभास की ओर देखो. अमेरिका की एक एजेंसी का शोध पत्र मुख्यमंत्री मोदी के प्रशासन और उपलब्धियों की सराहना करता है लेकिन सरकार उसी व्यक्ति को वीजा देने से इनकार कर रही है.’’ अमेरिकी सरकार ने वर्ष 2005 में मोदी को वीजा देने से इनकार करते हुए आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने वर्ष 2002 में गोधरा दंगों को भड़कने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया. उसके बाद से मोदी ने वीजा के लिए आवेदन नहीं किया है.
तब से अभी तक अमेरिका के आधिकारिक रुख में कोई बदलाव नहीं आया है लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए अमेरिका के व्यवहार में गरमाहट आयी है. इस मुद्दे पर प्रशासन के स्तर पर और सांसदों के बीच विमर्श हो रहा है.
हाल ही में गुजरात में मोदी से भेंट करने वाले रिपब्लिकन पार्टी के तीन सांसदों ने उनसे वादा किया है कि वे वीजा के मामले में मदद करेंगे. उनमें से एक ने इस मुद्दे को कांग्रेसनल सुनवायी में उठाया भी था. अपना पारंपरिक परिधान सफेद धोती-कुर्ता और नेहरु जैकेट पहने राजनाथ ने कहा कि भाजपा अन्य दलों के मुकाबले बेहतर है.
उन्होंने कहा, ‘‘अन्य सभी दलों में विभाजन हुआ है लेकिन भाजपा में कभी नहीं. इसकी एक दृष्टि है और यह वर्ष 1951 में भारतीय जन संघ की स्थापना से अभी तक उसी दृष्टि पर कायम है.’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारत के पास विकसित देश बनने के सभी संसाधन.. भौतिक और मानव, मौजूद हैं और उसे सिर्फ एक दृष्टि वाले नेता की जरुरत है जो मजबूती से उसका नेतृत्व कर सके.
उन्होंने प्रवासी भारतीयों से कहा, ‘‘हमें आपके धन की जरुरत नहीं है. लेकिन भारत में लोकसभा क्षेत्र में आपके जिलों से जुड़ने के लिए आपके कौशल और वक्त की जरुरत है. और भाजपा का समर्थन करने के लिए संचार की सभी प्रणालियों का उपयोग करें.’’ राजनाथ ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का मोटो है.. भारत को वैश्विक नेता और अग्रणी बनाना… सिर्फ आर्थिक और सामरिक तौर पर ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्तर पर भी.