14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एड्स के प्रति जागरुकता के लिए पान के साथ कंडोम मुफ्त देने की अनूठी पहल

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के फलका बाजार में एक पान दुकान से पान लेने पर अगर वह आपको मुफ्त में निरोध (कंडोम) का एक पैकेट दें तो चौंकिएगा नहीं क्योंकि वह एड्स के प्रति लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने तथा आबादी पर नियंत्रण पाने के मकसद से ऐसा कर रहा हैं. कटिहार के […]

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के फलका बाजार में एक पान दुकान से पान लेने पर अगर वह आपको मुफ्त में निरोध (कंडोम) का एक पैकेट दें तो चौंकिएगा नहीं क्योंकि वह एड्स के प्रति लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने तथा आबादी पर नियंत्रण पाने के मकसद से ऐसा कर रहा हैं.

कटिहार के फलका बाजार स्थित पान दुकान चलाने वाले नंदलाल ने बताया कि वह उनकी दुकान पान लेने आने वाले व्यस्क ग्राहकों के बीच औसतन 75 निरोध के पैकेट मुफ्त वितरित करते हैं.
लाल का कहना है कि बढती आबादी और एड्स के इजाफे के बारे में पढकर उन्होंने यह महसूस किया कि सभी को इससे निपटने के लिए प्रयास करना चाहिए.उन्होंने कहा कि काफी संख्या में व्यस्क ग्राहक उनकी दुकान पर आते हैं तो सोचा क्यों न उन्हें निरोध उपलब्ध कराते हुए उनसे सुरक्षित यौन संबंध तथा अपने परिवार को दो बच्चों तक सीमित रखने का अनुरोध करें.
45 वर्षीय लाल ने कहा कि शुरु में उनके कुछ ग्राहकों ने उनके ऐसा करने पर नाराजगी जतायी, लेकिन बाद उद्देश्य समझने पर वे उसे पसंद करने लगे और आज उनसे उन्हें कोई कठिनाई नहीं है. लाल ने कहा कि उन्होंने यह भी महसूस किया कि कई व्यक्ति लज्जावश निरोध नहीं खरीदते और ऐसे लोग उनके इस प्रयास में बहुत मददगार साबित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें