Advertisement
सुनंदा पुष्कर मामला : SIT ने शशि थरुर के घरेलू नौकर से की पूछताछ
नयी दिल्ली: सुनंदा पुष्कर की मौत की तहकीकात कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गुरुवार को उनके पति शशि थरुर के घरेलू नौकर से विशिष्ट ब्यौरे के संबंध में पूछताछ की जैसे उनकी मौत से पहले के 48 घंटों के दौरान कौन कौन लोग उनसे मिले थे. इसके अलावा सुनंदा के शरीर पर जख्म […]
नयी दिल्ली: सुनंदा पुष्कर की मौत की तहकीकात कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने गुरुवार को उनके पति शशि थरुर के घरेलू नौकर से विशिष्ट ब्यौरे के संबंध में पूछताछ की जैसे उनकी मौत से पहले के 48 घंटों के दौरान कौन कौन लोग उनसे मिले थे. इसके अलावा सुनंदा के शरीर पर जख्म के निशानों के बारे में भी पूछताछ की गयी.
घरेलू नौकर नारायण सिंह हिमाचल प्रदेश में था और वह सुबह यहां आया. उसे कल रात जांच अधिकारियों ने इस बहुचर्चित मामले की जांच में शामिल होने को कहा था. उससे दक्षिणी दिल्ली में किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ की गयी. यह दोपहर में शुरु हुयी और देर शाम तक जारी रही.
पुलिस ने उससे विगत में भी कम से कम दो बार पूछताछ की थी. यह पूछे जाने पर कि क्या थरुर संदिग्ध हैं, दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा, ‘‘जहां तक हमारी बात है, कुछ भी संभव है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ एक बार हम अपनी जांच पूरी कर लें, फिर हम आपको बताने की स्थिति में होंगे.’’ सूत्रों ने बताया कि सिंह से उन लोगों का ब्यौरा पूछा गया था जो ईमेल और ट्वीटर सहित विभिन्न सोशल मीडिया के जरिए सुनंदा के संपर्क में थे.
सिंह से पूछताछ के एक दिन पहले ही शशि थरुर का एक पत्र सामने आया था जो उन्होंने पिछले साल नवंबर में दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेजा था. पत्र में थरुर ने आरोप लगाया था कि जांच अधिकारियों ने सिंह को ‘‘शारीरिक रुप से प्रताडित किया और धमकी दी’’ ताकि वह इस बात का ‘‘इकबालिया बयान’’ दे कि उन दोनों ने (नौकर और थरुर) उनकी (सुनंदा) हत्या की है.
सूत्रों ने कहा कि एसआईटी के थरुर के निजी स्टाफ और उस पंच सितारा होटल के कर्मचारियों से पूछताछ करने की संभावना है जहां सुनंदा मृत मिली थी. सुनंदा पिछले साल 17 जनवरी को दक्षिणी दिल्ली के एक होटल में मृत मिली थीं. दिल्ली पुलिस ने सुनंदा की मौत के सिलसिले में एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था. एम्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि उनकी मौत अस्वाभाविक थी और जहर के कारण मौत हुयी थी.
सूत्रों ने कहा कि सिंह से पूछा गया था कि क्या सुनंदा किसी बीमारी से पीडित थीं या वह कोई दवाई ले रही थीं. उससे टैब्लेट एलप्रेक्स के बारे में विशेष रुप से पूछा गया. लीला पैलेस होटल के कमरे में इस दवाई के पत्ते मिले थे. सूत्रों ने बताया, ‘‘ उससे सुनंदा के शरीर पर मिले 15 जख्मों के निशान के बारे भी पूछताछ की गयी, खासकर जख्म संख्या 10 के बारे में, जिसके बारे में कहा गया था कि वह सीरिंज की सुई के कारण हुआ.’’
सूत्रों ने कहा कि जख्म के निशान से संदेह पैदा हुआ था कि जहर सुई के जरिए दिया गया हो. एम्स मेडिकल रिपोर्ट ने इस अटकल को खारिज कर दिया था कि सुनंदा की मौत अधिक मात्रा में अल्प्राजोलम खाने के कारण हुयी. उन्होंने बताया कि एसआईटी जल्दी ही थरुर के अन्य स्टाफ, होटल के कर्मचारी और उस महिला पत्रकार से पूछताछ कर सकती है जिससे सुनंदा ने अपनी मौत के पहले संभवत: बातचीत की थी.
एसआईटी होटल के उस डाक्ठर से भी पूछताछ करेगी जिसने सुनंदा को मृत घोषित किया था. वह होटल का सीसीटीवी भी देखेगी.
सुनंदा के मोबाइल फोनों और लैपटाप की फारेंसिक रिपोर्ट का भी मूल्यांकन किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement