कांग्रेस नेता ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी और भाजपा से सरकार बनाने की अपील की
जम्मू: जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर गतिरोध के 16 वें दिन में प्रवेश करने के बीच प्रदेश कांग्रेस ने आज पीडीपी और भाजपा से अपील की कि वे अपनी ‘अनिच्छा’ को छोडें और राज्य को आगे ले जाने के लिए लोकप्रिय सरकार प्रदान करने के लिए गठबंधन करें. जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री […]
जम्मू: जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर गतिरोध के 16 वें दिन में प्रवेश करने के बीच प्रदेश कांग्रेस ने आज पीडीपी और भाजपा से अपील की कि वे अपनी ‘अनिच्छा’ को छोडें और राज्य को आगे ले जाने के लिए लोकप्रिय सरकार प्रदान करने के लिए गठबंधन करें.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शाम लाल शर्मा ने कहा कि राज्य के लोगों ने जिन्हें जनादेश दिया उन्हें सरकार का गठन करना चाहिए.शर्मा ने कहा, ‘‘जिन्हें सरकार बनाने का जनादेश दिया गया अगर जनादेश है तो उन्हें अनिच्छुक नहीं होना चाहिए बल्कि लोकप्रिय सरकार प्रदान कर अपने लोकतांत्रिक कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए.’’
शर्मा ने कहा, ‘‘सारे विकास के काम रुके हुए हैं और राज्य को आगे ले जाने के लिए निश्चित तौर पर लोकप्रिय सरकार की आवश्यकता है.’’ पीएचई, सिंचाई और बाढ नियंत्रण के लिए पूर्व मंत्री ने राजनैतिक दलों से ‘‘हमारी तरह के संवेदनशील और अशांत राज्य में राजनैतिक खालीपन से’’ बचने को कहा.
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही लोकप्रिय सरकार के गठन के लिए पीडीपी को अपना बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है. दो बार के कांग्रेस के विधायक ने संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं के बाद पाकिस्तान के साथ सीमा पर हालात के बारे में गंभीर चिंता जताई.
राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 23 दिसंबर को की गई थी.