दाउद जहां भी होगा, उसे न्याय के दायरे में लाया जाएगा

गांधीनगर: भारत ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 1993 में हुए मुंबई विस्फोट मामले में वांछित, अपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहिम के बारे में उसका रुख अब भी यथावत है और वह जहां कहीं भी है, उसे न्याय के दायरे में लाया जाएगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने यहां संवाददाताओं को बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 4:31 AM
गांधीनगर: भारत ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 1993 में हुए मुंबई विस्फोट मामले में वांछित, अपराध जगत के सरगना दाउद इब्राहिम के बारे में उसका रुख अब भी यथावत है और वह जहां कहीं भी है, उसे न्याय के दायरे में लाया जाएगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने यहां संवाददाताओं को बताया ‘‘दाउद इब्राहिम के बारे में हमारा रुख अब भी यही है कि वह न्याय के दायरे में आने से बच रहा है. उसने जो किया. मुंबई में आतंकी हमले.. वह हम भूले नहीं हैं.’’ उन्होंने कहा ‘‘भरोसा रखिये कभी न कभी वह न्याय के दायरे में होगा, चाहे वह कहीं भी हो.’’

अकबरुद्दीन से संवाददाताओं ने, खास कर हाल ही में सामने आए एक ऑडियो क्लिप को लेकर दाउद के बारे में भारत के रुख के संबंध में सवाल पूछा था. इस क्लिप में कथित तौर पर दिखाया गया है कि वह पाकिस्तान में है.

इराक में लापता भारतीयों के बारे में पूछे जाने पर अकबरुद्दीन ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले पर काम कर रही है. उन्होंने कहा ‘‘हम इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं. लेकिन स्थिति वही है जिससे हमने पिछली बार आपको अवगत कराया था. हमें विभिन्न स्नेतों से जानकारी मिल रही है कि कुछ भारतीय नागरिक वहां हैं. लेकिन आज की तारीख में उनकी वास्तविक स्थिति के बारे में हमारे पास ठोस जानकारी नहीं है.’’
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया ‘‘हम इन लोगों को कभी नहीं भूलेंगे और अपने प्रयास जारी रखेंगे. उन्हें तलाशने की अपनी कोशिश हम नहीं छोडेंगे. एक बार सूचना का सत्यापन हो जाए, फिर हम उनके परिजनों को और जनता को इसके बारे में बताएंगे.’’

Next Article

Exit mobile version